भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बांग्लादेश से भारत में अवैध तरीके से प्रवेश कर रहे दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को मार गिराया है। दोनों मामलों में पहले BSF ने समझाने और चेतावनी देने की कोशिश की, लेकिन जब घुसपैठिए नहीं माने और हिंसक हो उठे, तब जवाबी कार्रवाई की गई।
Table of Contents
ठाकुरगाँव से आई भीड़ पर चली गोली, मोहम्मद रसेल की मौत
घटना 12 जुलाई 2025 को तड़के हुई, जब बांग्लादेश के ठाकुरगाँव क्षेत्र से 7-8 लोगों का एक समूह सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। BSF के बार-बार समझाने और रुकने की चेतावनी देने के बावजूद वे रुके नहीं। जब वे और उग्र हो गए, तो जवानों ने फायरिंग की जिसमें एक युवक, मोहम्मद रसेल, की मौत हो गई।
सुनामगंज बॉर्डर पर तस्करों ने किया पथराव, शफीकुल इस्लाम ढेर
इसी दिन एक दूसरी घटना में सुनामगंज बॉर्डर से गौतस्करी के उद्देश्य से आए शफीकुल इस्लाम और उसके 10-12 साथियों को BSF ने रोका। वापसी के दौरान जब उन्हें रोका गया, तो उन्होंने जवानों पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जवाब में की गई गोलीबारी में शफीकुल इस्लाम मारा गया।
बॉडी सौंपी गई, बांग्लादेश ने की BSF फायरिंग पर आपत्ति
दोनों घटनाओं के बाद BSF ने मृतकों के शव बांग्लादेशी अधिकारियों को सौंप दिए हैं। इस बीच बांग्लादेश प्रशासन ने भारत से सीमा पर गोलीबारी ना करने की अपील की है। हालांकि BSF का कहना है कि कार्रवाई आत्मरक्षा और तस्करी रोकने के तहत की गई है।