Thursday, November 21, 2024

Chief of the Air: कौन है एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह, जो बने वायुसेना प्रमुख

Chief of the Air: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को वायुसेना का प्रमुख नियुक्त किया गया है। जो 30 सितंबर को अगले वायुसेना प्रमुख के रूप में एयर चीफ मार्शल का पद संभालेंगे। इसी के साथ ही वर्तमान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी 30 सितंबर, 2024 को पदमुक्त होंगे। बता दें कि अमर प्रीत वर्तमान में वायुसेना के उप प्रमुख के रुप में कार्यरत है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Chief of the Air: 38 साल से वायुसेना की कर रहें सेवा

अमर प्रीत सिंह का जन्म 27 अक्टूबर 1964 को हुआ था। उन्होंने 1 फरवरी 2023 को भारतीय वायु सेना के 47वें उप प्रमुख का पद संभाला था। पिछले कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि नए वायु सेना प्रमुख के अमर प्रीत सिंह को बनाया जाएगा। बता दें कि एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने अपने सर्विस के दौरान कई बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 21 दिसंबर 1984 को भारतीय वायुसेना में स्ट्रीम लड़ाकू के तहत तैनात हुए थे और 38 साल से वायुसेना की सेवा कर रहे हैं। एयर मार्शल नेशनल डिफेंस एकेडमी खडकवासला, नई दिल्ली के नेशनल डिफेंस कॉलेज और डुंडीगल से ट्रेनिंग ले चुके हैं। बता दें कि वह डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन के भी छात्र रह चुके है।

Chief of the Air: 59 साल की उम्र में उड़ाया तेजस

इंडियन एयर फोर्स के होने वाले चीफ अमर प्रीत ने फाइटर जेट तेजस को उड़ाकर सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने यह विमान तब उड़ाया था। जब उनकी उम्र 59 साल थी। इन्हें अपनी सेवा के लिए परम विशिष्ट सेवा पदक और अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है। इन्होंने फ्लाइट कमांडर, स्क्वाड्रन कमांडर, और एयर ऑफिसर के रूप में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article