Tuesday, March 11, 2025

Chhaava Movie: कैसी है फिल्म छावा, जानिए कौन-कौन से किरदार है फिल्म में ?

Chhaava Movie: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म “छावा” आज यानि 14 फरवरी को सिनेमघरो में रिलीज़ हो चुकी है। इसका ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही लोग इसके सिनेमाघरों में आने का इंतज़ार कर रहे थे। बता दें की यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। फिल्म में विक्की कौशल संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे है तो वहीं रश्मिका मंदाना भी उनके साथ मैन लीड में हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

विक्की की इस फिल्म में उनकी जबरदस्त एक्टिंग देखने के लिए लोग दीवाने हो गए है। मूवी के रिलीज़ होने से पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग की जा चुकी थी। यहाँ तक की एडवांस बुकिंग नेही विक्की की कुछ फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को ही बीट कर दिया है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक एडवांस बुकिंग के चलते फिल्म 17.89 करोड़ की कमाई पहले ही कर चुकी है, जिससे ऐसा लग रहा है की “छावा” विक्की कौशल के करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित होने वाली है। बता दें की इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनाया गया है, जो दर्शको को मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन से रू-ब-रू कराती है।

Chhaava Movie: कैसे शुरू होती है फिल्म ?

फिल्म अजय देवगन की आवाज़ के साथ शुरू होती है। फिल्म पूरी तरह से छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी से जुड़ी है जी दिखती है की कैसे शिवाजी के निधन के बाद उनके पुत्र संभाजी महाराज औरंगजेब से युद्ध करते है। फिल्म में शिवाजी महाराज के निधन के बाद मुगल साम्राज्य के शंहशाह औरंगजेब को लगता है अब वो मराठों पर एकछत्र राज कर सकेगा।

मगर उसे इस बात की खबर नहीं थी कि छत्रपति शिवाजी महाराज का एक जाबाज़ पुत्र संभाजी उर्फ़ छावा अपने पिता के स्वराज के सपने को पूरा करने के लिए तैयार है। फिल्म में संभाजी की पत्नी का किरदार निभा रही रश्मिका मंदाना भी अपने पति के हर संघर्ष और रणनीति में उनके साथ खड़ी दिखती है।

Chhaava Movie: संभाजी अपने सेनापति हंबीराव मोहिते और वीर मराठा योद्धाओं के साथ मुगल साम्राज्य के प्रमुख किले बुरहानपुर पर आक्रमण करते हैं। मराठा सेना की जबरदस्त वीरता मुगलों को कड़ी टक्कर देती है। इस युद्ध के बाद, औरंगजेब, उसकी बेटी और विशाल मुगल सेना को संभाजी के अद्वितीय पराक्रम का एहसास होता है।

यह पहली जीत मराठा सेना के विजय अभियान की शुरुआत भर थी—इसके बाद अगले नौ वर्षों तक संभाजी और उनकी सेना मुगल किलों पर लगातार हमले कर उनकी रणनीतियों को ध्वस्त करते रहे। मगर फिर संभाजी को उनके कुछ अपने ही धोखा देते है जिसके बाद, औरंगज़ेब उन्हें कैद कर लेता है और ऐसी शारीरिक यातनाये देता है जो सुन कर ही किसी भी व्यक्ति की रूप कांपा दे। इतनी मुश्किलों के बाद भी वो किस तरह खुद को सँभालते है, अपने दुश्मनो को धूल चाटते है यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी

Chhaava Movie: कौन-कौन है फिल्म में ?

Chhaava Movie: लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कई दिग्गज कलाकार है, जिन्होंने पिछली कई फिल्मो में अपनी एक्टिंग से लोगों को लोहा मनवाया है। फिल्म में विक्की कौशल “छावा” यानि छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे है। वहीँ रश्मिका मंदना संभाजी की पत्नी येसुबाई का किरदार निभा रही है। फिल्म में आशुतोष राणा भी नज़र आने वाले है जो संभाजी के सेनापटी, सर लश्कर उर्फ हंबीराव मोहिते का किरदार निभा रहे है।

वहीँ इस फिल्म सबसे हैरान करने वाला रोले अक्षय खन्ना ने निभाया है, जो है औरंगज़ेब का। उनको इस किरदार में डालने के लिए जिस तरह का मेकअप और ऑउटफिट दिया गया है जिसके बाद कोई भी उन्हें पहचान नहीं सकता। फिल्म में डायना पेंटी भी औरंगज़ेब की बेटी का किरदार निभाते नज़र आयी है।

यह भी पढ़े: Waqf Bill: विपक्ष को यह कह कर अमित शाह ने करा खामोश, जानें संसद में वक्फ की JPC रिपोर्ट पर क्या बोला?

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article