Wednesday, December 4, 2024

Rajasthan: राजस्थान में आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, बच्चों को सप्ताह में 3 दिन मिलेगा दूध

Anganwadi Centers of Rajasthan: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुविधाओं का उन्नयन करते हुए पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ केंद्रों का संचालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं सशक्तिकरण की योजनाओं का लाभ प्रत्येक महिला, बच्चे और परिवार तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी व्यक्ति योजनाओं से वंचित नहीं रहे। उन्होंने बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए अफसरों को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री भजन लाल मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना शीघ्र

भजन लाल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अमृत आहार (आंगनबाड़ी दुग्ध वितरण योजना) योजना का भी शीघ्र शुभारंभ किया जाएगा। इसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों पर सप्ताह में 3 दिन दूध उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार 200 करोड़ रुपये व्यय करेगी। उन्होंने शिक्षा सेतु योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को ड्रॉप आउट बालिकाओं एवं महिलाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत करने के निर्देश दिए। कौशल सामर्थ्य योजना के अंतर्गत लाभान्वित युवाओं को स्वरोजगार सुनिश्चित करने के क्रम में अधिक से अधिक सुविधाएं सृजित करने के लिए निर्देशित किया। शर्मा ने कहा कि योजना के तहत प्रशिक्षित युवाओं की नियमित ट्रेकिंग करने के लिए प्रभावी तंत्र विकसित किया जाए।

हर ब्लॉक में खुलेगा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक ब्लॉक में एक मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का भी शीघ्र शुभारंभ करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए जल्द ही आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसके माध्यम से कार्यकर्ताओं को नवाचार एवं नवीन तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शर्मा ने विभाग के अधिकारियों को महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की संख्या बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों के माध्यम से 24 हजार से अधिक प्रकरणों में सामाजिक एवं पारिवारिक स्तर हिंसा से पीड़ित महिलाओं को मार्गदर्शन एवं सहायता प्रदान की गई है।

लाडो प्रोत्साहन योजना से बालिकाओं को संबल

मुख्यमंत्री ने कहा कि बालिकाओं को समुचित शिक्षा और संबल प्रदान करने के लिए ‘लाडो प्रोत्साहन योजना’ अहम है, जिसके तहत हमारी सरकार  बेटी के जन्म से लेकर स्नातक शिक्षा पूरी करने तक एक लाख रुपये की राशि दे रही है। राज्य सरकार शीघ्र ही इसके अंतर्गत एक साथ 1 लाख लाभार्थियों के खातों में प्रति लाभार्थी 2500 रुपये की किस्त हस्तांतरित करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना’ के अंतर्गत एक साथ लगभग 70 हजार लाभार्थियों को बढ़ी हुई 1500 रुपये की अतिरिक्त राशि देने जा रही है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article