Car Overheating: गर्मियों में गाड़ीयों में आग लग जाने की घटनाये अक्सर सुनाई देती है। ऐसे में आप की गाड़ी को कुछ न हो इसके लिया आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना होता है।
गर्मियां शुरू हो चुकी है, पारा भी धीरे-धीरे चढ़ने लगा है। चिलचिलाती धुप और तपती गर्मी ने लोगों का घर से बहार निकलना मुश्किल कर दिया है। लेकिन इस गर्मी का असर सिर्फ इंसानो पर ही नहीं बल्कि कुछ बेजान चीज़ो पर भी हो रहा है।
गर्मियों के दिनों में अधिकतर लोग कार से बहार जाते है, ताकि धूप और गर्मी से बच सके। लेकिन इस दौरान अपनी गाड़ी का भी खास ख्याल रखना चाहिए, वरना आपकी गाड़ी में भी आग लग सकती है और आपकी जान भी खतरे में पड़ सकती है।
Table of Contents
Car Overheating: इस बात का रखें ख्याल
गर्मियों में कार में आग लगने की सबसे बड़ी वजह होती है ओवरहीटिंग। अगर आप बहुत देर तक अपनी कार को बाहर खड़ी करते हैं, तो चान्सेस है की वो ओवरहीट हो जाये। जिसकी वजह से बैटरी या फिर तार पिघलकर आपस में चिपक जाते हैं। यही कारण है की कार में शार्ट सर्किट हो जाता है और वो आग पकड़ लेती है। इसलिए जितना हो सके अपनी गाड़ी को धूप से बचाये और छाया में खड़ा करें वरना आपकी कार का नुकसान हो सकता है।
सीएनजी कार वालें रखें खास ख्याल
Car Overheating: गर्मी के मौसम में अगर किसी को गाड़ियों का खास ख्याल रखना चाहिए तो वो है सीएनजी कार यूजर। गर्मी के इस मौसम में अगर आपने अपनी गाड़ी का खास ख्याल नहीं रखा तो आपको बहुत ज्यादा मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।
बता दें की सीएनजी कार में सीएनजी किट होती है। अगर वो सीएनजी किट लीक हो जाती है तो गाड़ी में आग लगने के चांस बढ़ जाते हैं। इसलिए अगर थोड़ा सा भी शक हो की गाड़ी में लीकेज की प्राॅब्लम है या गैस लीक हो रही है तो तुरंत उसे सर्विस सेंटर लेकर जाएं और ठीक करवाएं। हो सके तो मैकेनिक को घर बुलवाकर ही गाड़ी ठीक करा लें, धूप में गाड़ी चलने का रिस्क न ले।
Car Overheating: कार के अंदर न करें स्मोकिंग
.वैसे तो स्मोकिंग करनी ही नहीं चाहिए, इससे स्वस्थ सम्बन्धी काफी समस्याएं हो सकती है। लेकिन फिर भी जो लोग स्मोकिंग करते है उन अपनी गाड़ी में बैठ के ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसा करना आपको महंगा पड़ सकता है। इससे कार के मैट में या सीट कवर में आग लगती है और बड़ा हादसा हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill: क्या वक्फ बोर्ड की संपत्ति बेची जा सकती है? जानिए इसका पूरा सच