Canada: ट्रूडों के इस्तीफा के देने के बाद से अनीता आनंद की प्रधानमंत्री बनने की खबरें तेज हो गई थी। इसी बीच कनाडा की परिवहन मंत्री अनीता आनंद ने प्रधानमंत्री बनने की सभी अटकलों पर फुलस्टॉप लगा दिया है। उन्होंने कहा कि वे जस्टिन ट्रूडो की उत्तराधिकारी बनने की न सोच रही हैं, और न ही जल्द चुनाव कराने के पक्ष में हैं। इसी के साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि वो अब चुनाव भी नहीं लड़ेगी।
Table of Contents
Canada: अनीता आनंद कनाडा की जानी मानी राजनेता
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडों के इस्तीफा देने के बाद ऐसा कहा जा रहा था कि भारतीय मूल की अनीता आनंद कनाडा की अगली प्रधानमंत्री हो सकती है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर विरोध में कैंपेन शुरू हो गए थे। जिस पर उन्होंने बयान जारी करते हुए सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। बता दें कि अनीता आनंद कनाडा की जानी मानी राजनेता के साथ ही ट्रूडो सरकार में परिवहन मंत्री है और ऑकविले सीट से सांसद हैं।
ट्रूडो ने दिया इस्तीफा
अनीता को ट्रूडो का करीबी माना जाता है और उन्होंने साफ कहा है कि वे अपनी वर्तमान पोजीशन से पूरी तरह खुश हैं। गौरतलब है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पहले ही अपने इस्तीफे की घोषणा कर चुके हैं। हालांकि उन्होंने कहा है कि नया प्रधानमंत्री चुने जाने तक वे पद पर बने रहेंगे। कनाडा में अगला चुनाव अक्टूबर 2025 में होना है जिसमें बहुमत वाली पार्टी का नेता ही नया प्रधानमंत्री बनेगा। बता दें कि उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने भी इस्तीफा दे दिया है। क्योंकि वह ट्रंप के टैरिफ खतरों को गंभीरता से ले रहे थे, लेकिन ट्रूडो ने उन्हें अनदेखा किया। अब लिबरल पार्टी के एक तिहाई सांसद ट्रूडो के खिलाफ खड़े हो गए थे। जिससे उनकी सरकार के लिए संकट बढ़ गया था।
यह भी पढ़ें – Mahakumbh 2025: क्या है महाकुम्भ में होने वाला कल्पवास जानिये इसका महत्व, नियम और लाभ