Box Office Collection: इस वीकेंड पर सिनेमाघरों में हर जॉनर की फ़िल्में रिलीज़ हुई है। फिर चाहे वो कॉमेडी हो, रोमांस हो,मर्डर मिस्ट्री हो या फिर हिस्टोरिकल और हॉरर कॉमेडी हो।
इनमें राजकुमार राव की भूल चूक माफ, सुनील शेट्टी की केसरी वीर, तुषार कपूर की कंपकपी और अमित साध की पुणे हाईवे शामिल हैं। तो ऐसे में चलिए जानते है की दर्शको को कौन सी फिल्म कितनी पसंद आयी और इनके ओपनिंग डे का कलेक्शन कितना रहा।
Table of Contents
वामिका की फिल्म रेस में कौन से नंबर पर ?
Box Office Collection: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की कॉमेडी फिल्म भूल चूक माफ के थिएटर और ओटीटी विवाद में फ़साने के बाद ऐसे अनुमान लगाए जा रहे थे की यह फिल्म पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं कर पायेगी।
लेकिन बड़े परदे पर रिलीज़ होते ही इसे दर्शको का ऐसा जबरदस्त रिस्पांस मिला की फिल्म ने न केवल धमाकेदार ओपनिंग की बल्कि दो रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं।
वहीँ अगर फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो करण शर्मा की डायरेक्शनल में बानी यह फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक 6.75 करोड़ कमाए हैं। इसी के साथ ये फिल्म राजकुमार के करियर की भी चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है।

‘केसरी वीर’ ने कितना कमाया ?
प्रिंस धीमान के डायरेक्शन में बनी “केसरी वीर” रिलीज़ के पहले दिन कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी। इस फिल्म में उन योद्धाओ की कहानी बताई गयी है जिन्होंने सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए अपनी जान दे दी थी।
हालांकि ये फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘केसरी वीर’ ने पहले दिन महज 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया है जबकि इस फिल्म को बनाने का बजट 60 करोड़ का है। इसी के साथ फिल्म में सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय ने काफी अहम किरदार निभाया है।

Box Office Collection: ‘कंपकंपी’ का पहला दिन कैसा रहा ?
23 मई को ही तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कंपकंपी’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। लेकिन राजकुमार और वामिका की फिल्म के आगे यह भी बॉक्स ऑफिस पर ठंडी साबित हुई है।
हालांकि इस फिल्म ने केसरी वीर को मात दे दी है। बात अगर इसकी कमाई की करें तो संगीत सिवान के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 26 लाख की कमाई की है। जबकि इसका बजट 25 करोड़ का था।

तो आप भी इस वीकेंड अपने दोस्तों या फॅमिली के साथ अपने फेवरेट जॉनर की फिल्म देखने जाइये।