2026 के जनवरी महीने में कई फिल्में बड़े परदे पर रिलीज़ होने जा रही है, जिनमे सबसे ज़्यादा क्रेज सनी देओल कि फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर बना हुआ है। ऐसे में चाहिए देखते है कि यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर आखिर क्या तेहेलका मचा पायेगी।
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ महीने ऐसे माने जाते हैं जो कमाई के लिहाज़ से बेहद अहम होते हैं, वहीं जनवरी को लंबे समय से कमजोर माना जाता रहा है।
बीते कई वर्षों में इस महीने रिलीज़ हुई अधिकतर फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रहीं। साल 2025 की बात करें तो जनवरी में आई कई बड़ी फिल्मों से उम्मीदें थीं, लेकिन नतीजे निराशाजनक रहे।
अब निगाहें ‘बॉर्डर 2’ पर
23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है देशभक्ति पर आधारित मेगा प्रोजेक्ट ‘बॉर्डर 2’। यह सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ की अगली कड़ी है, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
फिल्म में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जिससे इसकी चर्चा और तेज़ हो गई है।
कहानी से तय होगी किस्मत
फिल्म ट्रेड से जुड़े जानकारों का मानना है कि किसी भी फिल्म की सफलता या असफलता का सबसे बड़ा पैमाना उसकी कहानी और प्रस्तुति होती है, न कि रिलीज़ की तारीख।
कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर कंटेंट दमदार हो, तो कोई भी फिल्म किसी भी महीने में चल सकती है। तारीखें सिर्फ एक भ्रम हैं, असली ताकत दर्शकों के जुड़ाव में होती है।
क्या पहले भी टूटा है ये ट्रेंड?
फिल्म कारोबार से जुड़े लोगों का यह भी कहना है कि जनवरी में हिट न होना कोई अटल नियम नहीं है। अतीत में कुछ ऐसी फिल्में रही हैं, जिन्होंने इसी महीने शानदार कमाई की और सारे अनुमान गलत साबित कर दिए।
यानी यह पूरी तरह संयोग भी हो सकता है कि हाल के वर्षों में जनवरी की रिलीज़ उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाईं।
उम्मीदों का बोझ ‘बॉर्डर 2’ पर
ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक ‘बॉर्डर 2’ के पास वो सारे फैक्टर मौजूद हैं जो किसी फिल्म को बड़ी सफलता दिला सकते हैं—मजबूत स्टारकास्ट, देशभक्ति का भाव, बड़े स्तर पर बनी कहानी और पहले से लोकप्रिय फ्रेंचाइज़ी। सनी देओल की मौजूदगी और भव्य निर्देशन इसे खास बनाता है।
फैसला दर्शकों के हाथ
अब असली सवाल यही है कि क्या ‘बॉर्डर 2’ जनवरी के कमजोर रिकॉर्ड को पलट पाएगी या नहीं।
एक्सपर्ट्स उम्मीद जता रहे हैं कि यह फिल्म न सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करेगी, बल्कि जनवरी को लेकर बनी धारणा को भी चुनौती दे सकती है। अंतिम फैसला तो रिलीज़ के बाद दर्शकों की प्रतिक्रिया और बॉक्स ऑफिस के आंकड़े ही करेंगे।

