Thursday, August 28, 2025

Bihar: बिहार में पाकिस्तान की नई साजिश! नेपाल के रास्ते घुसे जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी

Bihar: पाकिस्तान एक बार फिर भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रचने की कोशिश में है। खुफिया इनपुट के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी नेपाल होते हुए भारत में दाखिल हो चुके हैं और वर्तमान में बिहार में उनकी मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस जानकारी के बाद बिहार पुलिस ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। बताया गया है कि ये आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते में नेपाल के काठमांडू पहुंचे थे और इसके बाद नेपाल सीमा पार कर भारत में घुस आए।

Bihar: पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन

जांच में इन आतंकियों की पहचान हसनैन अली, आदिल हुसैन और मोहम्मद उस्मान के रूप में हुई है। हसनैन अली रावलपिंडी का रहने वाला है, आदिल हुसैन उमरकोट का और मोहम्मद उस्मान बहावलपुर का निवासी है।

तीनों के ठिकाने को लेकर फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन इनके बिहार में सक्रिय होने की पुष्टि ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है और गुप्तचर विभाग इनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।

गौरतलब है कि भारतीय सेना ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में दो आतंकियों को ढेर किया था। इससे पहले ऑपरेशन “सिंदूर” के तहत सेना ने बड़े पैमाने पर आतंकियों का सफाया किया था।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने सौ से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। इसके बावजूद पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी भारत के खिलाफ अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे।

बड़े हमले के फिरा में आतंकी

बिहार में आतंकियों की मौजूदगी कई सवाल खड़े करती है। राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आतंकी किसी बड़े हमले की फिराक में हो सकते हैं।

हालांकि अभी तक इनके टारगेट और योजनाओं को लेकर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे मामले को चुनावी माहौल और राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़कर बेहद गंभीरता से ले रही हैं।

बिहार पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर

भारत पहले ही पाकिस्तान की नापाक मंशाओं को कई बार नाकाम कर चुका है। ऑपरेशन सिंदूर ने दिखा दिया था कि भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।

लेकिन पाकिस्तान अपनी रणनीति बदलकर नए रास्तों से आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है। इस बार नेपाल के जरिए बिहार तक पहुंचना इसी साजिश का हिस्सा है।

फिलहाल बिहार पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं। हर जिले और सीमावर्ती इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ताकि आतंकी किसी भी तरह की वारदात को अंजाम न दे सकें। यह साफ है कि पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी हैं और भारत को चौकन्ना रहना होगा।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article