Bihar: पटना में आर्थिक अपराधी इकाई (EOU) की टीम ने रेड में आय से अधिक संपत्ति मामले में एक इंजीनियर को पकड़ा।
गिरफ्तार इंजीनियर के घर से 40 लाख रुपये नगद और बड़ी संख्या में अधजले नोट बरामद हुए हैं।
Table of Contents
अधजले लाखों 500 के नोट बरामद
Bihar : दरअसल बिहार पुलिस ने शुक्रवार को ग्रामीण निर्माण विभाग के एक सुपरिटेंडिंग इंजीनयर को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया और साथ ही घर से 40 लाख नकद और लाखों जले हुए नोट भी बरामद किये। ऐसा बताया जाता है कि कैश को शौचालय, पानी की टंकी और रसोईघर के ड्रेनेज पाइप में छुपाया गया था।
पटना के अगमकुआं थाना इलाके में EOU ने आय से अधिक संपत्ति मामले में मधुबनी में ग्रामीण कार्य विभाग में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के पद पर पदस्थापित विनोद कुमार राय के घर पर रेड डाली। जिस दौरान 40 लाख कैश और बीस लाख के करीब अधजले 500 के लाखों नोट बरामद हुए।
नोटो को जलाकर टॉयलेट में करती रही फ्लश
इसके अलावा टीम को करोड़ों की जमीन के दस्तावेज और लाखों के सोने-चांदी के जेवरात भी मिले। साथ ही दर्जनों घड़ियों को भी बरामद किया गया जिनकी कीमत साढ़े डेढ़ लाख रुपए तक है। जब टीम रेड करने गई तब इंजीनियर की पत्नी ने टीम को रेड करने से घंटों तक रोक के रखा था।
रात के डेढ़ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक टीम विनोद कुमार राय के घर के बाहर गेट खुलने का इंतज़ार करती रही। इसी दौरान समय पाकर इंजीनियर की पत्नी 500 रुपये के लाखों नोटों को जलाकर उनकी राख को शौचालय में फ्लश करती रही।
पानी की टंकी में मिले लाखों रूपये
इंजीनियर की पत्नी ने बाद में बचे हुए 40 लाख रुपयों को पानी की टंकी में छिपा दिया। जब शुक्रवार की सुबह को EOU ने घर में प्रवेश किया तो वह चकित रह गयी।
सुबह नगर निगम की टीम को बुलाकर शौचालय से जले हुए नोट निकाले गए और फिर उन नोटों की जांच करने के लिए EOU की टीम ने FSL की टीम को भी बुलाया।
फिर छत की जांच करते समय उन्हें पानी की टंकी में 40 लाख रुपये पॉलिथीन में बंधे मिले। जब सघन जांच की गयी तब कई जमीन और बैंक डिपॉजिट के कागजात भी मिले।
डेढ़-डेढ़ लाख की कई महंगी घड़ियां मिली और साथ ही एक साढ़े 6 लाख की घड़ी भी बरामद हुई। इसके अलावा 20 लाख के जेवरात और तीन नए आई फ़ोन भी बरामद किये गए।