बिहार चुनाव 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य की सियासत में एक नया और दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहा है। लोक भक्ति गायिका मैथिली ठाकुर के राजनीति में आने की चर्चाएं इन दिनों जोरों पर हैं।
हाल ही में उन्होंने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े से मुलाकात की, जिसके बाद यह अटकलें और भी तेज हो गई हैं कि मैथिली ठाकुर आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार के रूप में उतर सकती हैं।
बिहार चुनाव 2025: मुलाकात के दौरान मैथिली ठाकुर के पिता भी मौजूद थे। इसके बाद से ही सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में यह सवाल उठने लगा है कि क्या बिहार की यह लोकभक्ति गायिका अब राजनीति की पगडंडी पर भी कदम रखने जा रही हैं?
Table of Contents
मैथिली ठाकुर बोलीं— “देखते हैं क्या होता है”
बिहार चुनाव 2025: जबलपुर में आयोजित नर्मदा महोत्सव में शामिल होने पहुंचीं मैथिली ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने चुनाव लड़ने की खबरों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
“मैं भी टीवी पर ये सब देख रही हूं। हाल ही में बिहार गई थी और मुझे नित्यानंद राय जी और विनोद तावड़े जी से मिलने का मौका मिला। हमने बिहार के भविष्य पर चर्चा की। अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। देखते हैं क्या होता है। मैं अपने गांव के निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहूंगी, क्योंकि मुझे उससे लगाव है।”
बिहार चुनाव 2025: बिहार में किस पार्टी को समर्थन देंगी, इस पर उन्होंने साफ कहा कि,
“मैं अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती। मैं देश के विकास में हर संभव योगदान देने के लिए पूरी ताकत से खड़ी हूं।”
बीजेपी नेताओं ने दी शुभकामनाएं
बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने बीते रविवार को अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर मैथिली ठाकुर के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा,
बिहार चुनाव 2025: वर्ष 1995 में बिहार में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़कर चले गए, उस परिवार की बिटिया सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर जी बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर फिर से बिहार आना चाहती हैं।
आज गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय जी और मैंने उनसे आग्रह किया कि बिहार की जनता के लिए और बिहार के विकास के लिए उनका योगदान अपेक्षित है। बिहार की बिटिया मैथिली ठाकुर जी को अनंत शुभकामनाएं!”
इस पोस्ट के बाद से ही मैथिली ठाकुर के संभावित राजनीतिक पदार्पण को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई हैं।
बिहार चुनाव 2025: राजनीति में आने के संकेत
एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में मैथिली ठाकुर ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला, तो यह उनके लिए सम्मान की बात होगी। उन्होंने कहा,
“अगर मैं राजनीति में आती हूं, तो मेरा मकसद लोगों की मदद करना रहेगा। मैं हर काम दिल से और ईमानदारी से करना चाहती हूं। मुझे विश्वास है कि मैं हर उम्र और तबके के लोगों से जुड़ सकती हूं।”
बिहार चुनाव 2025: उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अगर चुनाव लड़ेंगी तो अपने गांव दरभंगा के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से ही मैदान में उतरना चाहेंगी।
बिहार में चुनावी माहौल गर्म
चुनाव आयोग ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है।
पहला चरण: 6 नवंबर
दूसरा चरण: 11 नवंबर
परिणाम घोषणा: 14 नवंबर
बिहार चुनाव 2025: इन तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। इस बार ऐसे कई नए चेहरे मैदान में उतर सकते हैं, जो अब तक राजनीति से दूर रहे हैं। मैथिली ठाकुर का नाम भी अब उन्हीं संभावित नए चेहरों में शुमार किया जा रहा है, जिनके आने से बिहार की राजनीति में एक नई सांस्कृतिक पहचान जुड़ सकती है।
बिहार चुनाव 2025: भक्ति से समाजसेवा तक
मैथिली ठाकुर अपनी मधुर आवाज़, भक्ति गीतों और भारतीय लोक परंपराओं के प्रति गहरी आस्था के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने देश-विदेश में भारतीय संस्कृति की अलख जगाई है। अगर वह राजनीति में कदम रखती हैं, तो यह उनके संगीत से समाजसेवा की दिशा में एक बड़ा कदम माना जाएगा।
बिहार की जनता अब यह देखने को उत्सुक है कि क्या यह सुरों की साधिका सच में राजनीति के सुर छेड़ेगी — या यह चर्चा केवल एक नई राजनीतिक धुन की शुरुआत है।