Rahul Gandhi with Loco Pilots: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक और झूठ बेनकाब हो गया। कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट्स से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। हालांकि उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कांग्रेस के इस दावे को खारिज किया है और कहा है कि जिन लोगों से राहुल गांधी ने रेलवे स्टेशन पर मुलाकात की वो रेलवे कर्मचारी नहीं थे। गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को भी राहुल गांधी ने दिल्ली के जीटीबी नगर इलाके में जाकर श्रमिकों से मुलाकात की थी। राहुल ने उनसे बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं।
बाहर से लाए गए थे लोग: उत्तर रेलवे
उत्तर रेलवे ने दावा किया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर राहुल गांधी ने रेलवे के जिन लोको पायलट्स से बात की वे बाहर से लाए गए थे। आरोप है कि राहुल गांधी ने बाहर के आदमियों के साथ बात करके रेलवे का लोको पायलट बताया। रेलवे के इस बयान पर सियासी हंगामा मचना लगभग तय माना जा रहा है।
एक्स हैंडल पर कांग्रेस ने साझा की तस्वीरें
राहुल गांधी की लोको पायलट से मुलाकात की तस्वीरें कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर साझा की हैं। ये तस्वीरें अभी सोशल मीडिया पर खासा सुर्खियों में हैं। लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने इसी तरह समाज के विभिन्न तबके के लोगों के बीच एक जुड़ाव स्थापित करने का प्रयास किया था। लोकसभा चुनाव में सीटें बढ़ने के बाद से राहुल गांधी लगातार आक्रामक मुद्रा में नजर आ रहे हैं।