Saturday, November 1, 2025

भूल भुलैया 4 में अनन्या पांडे बनेंगी नई मंजुलिका? कार्तिक आर्यन के पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की उत्सुकता

भूल भुलैया 4 में अनन्या पांडे: कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ऐसा हिंट दे दिया है जिसने फैंस को उत्साहित कर दिया है. एक्टर की हालिया पोस्ट देखने के बाद लोगों के बीच चर्चा छिड़ गई है कि ‘भूल भुलैया 4’ में इस बार मंजुलिका का किरदार कोई और नहीं, बल्कि अनन्या पांडे निभा सकती हैं.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अनन्या पांडे के बर्थडे पर कार्तिक का खास सरप्राइज

भूल भुलैया 4 में अनन्या पांडे: 30 अक्टूबर को अनन्या पांडे ने अपना 27वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. परिवार और दोस्तों के साथ उन्होंने ग्रैंड बर्थडे पार्टी की, जबकि सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएँ दीं. लेकिन सबसे खास बधाई आई कार्तिक आर्यन की ओर से.

कार्तिक ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक फनी बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया, जो उनकी आने वाली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के सेट से था.

वीडियो की शुरुआत में स्क्रीन पर लिखा आता है — “भूल भुलैया 4..” और फिर नजर आते हैं कार्तिक और अनन्या. वीडियो में कार्तिक मज़ाकिया अंदाज़ में अनन्या को चिढ़ाते दिखते हैं.

जब अनन्या कहती हैं, “मेरा गाना…” तो कार्तिक तुरंत सवाल करते हैं, “तुम्हारा गाना?” जिस पर अनन्या तुरंत अपने शब्द सुधारते हुए कहती हैं, “हमारा गाना!”

भूल भुलैया 4 में अनन्या पांडे: फैंस बोले — ‘नई मंजुलिका आ रही है!’

कार्तिक का यह वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया. दिलचस्प बात यह रही कि फैंस ने वीडियो में उनकी मस्ती से ज्यादा ‘भूल भुलैया 4’ का जिक्र पकड़ लिया. सोशल मीडिया पर लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि शायद इस पोस्ट के जरिए कार्तिक ने अगली भूल भुलैया फिल्म का हिंट दे दिया है. कई यूजर्स ने तो साफ-साफ लिखा — “लगता है इस बार मंजुलिका बनेगी अनन्या पांडे!”

भूल भुलैया 4 में अनन्या पांडे: हालांकि अनन्या ने अब तक इस पर कोई खुलासा नहीं किया, लेकिन उन्होंने कार्तिक की पोस्ट पर एक दिलचस्प कमेंट किया — “तुम्हारा बर्थडे भी आने वाला है… इंतजार करो!” जिससे फैंस के बीच और भी कयास लगने लगे कि दोनों शायद किसी बड़े ऐलान की तैयारी कर रहे हैं.

‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की रिलीज डेट

भूल भुलैया 4 में अनन्या पांडे: वहीं बात करें उनकी आने वाली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की, तो यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म कार्तिक आर्यन के जन्मदिन के मौके पर यानी 22 नवंबर को रिलीज होने की संभावना है. फैंस कार्तिक और अनन्या की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

हालांकि ‘भूल भुलैया 4’ को लेकर अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कार्तिक का यह पोस्ट जरूर संकेत देता है कि कुछ बड़ा पक रहा है — और शायद इस बार मंजुलिका की हंसी एक नए चेहरे से गूंजेगी.

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article