Bhajanlal Cabinet Meeting: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कैबिनेट और विधायकों के साथ शनिवार (8 फरवरी, 2025) को प्रयागराज पहुंचे। यहां पर उन्होंने महाकुंभ में संगम तट पर दूसरी बार डुबकी लगाई। इसके बाद मंत्रिमंडल की बैठक भी ली। इस बैठक में प्रदेश के मंदिरों और पुजारियों को लेकर बड़े निर्णय किए गए हैं। मंत्रिमंडल की बैठक में देवस्थान विभाग को लेकर सीएम की ओर से कई निर्णय किए गए। मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी कुंभ में स्नान किया। बता दें सीएम भजन लाल इससे पहले भी महाकुंभ में संगम स्नान कर चुके।
Table of Contents
अब मंदिरों को भोज के लिए हर माह 3 हजार रुपये
भजन मंत्रिपरिषद की बैठक में देवस्थान विभाग के प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी के 390 मंदिरों एवं आत्मनिर्भर श्रेणी के 203 मंदिरों में सेवा पूजा, भोग, प्रसाद, उत्सव, पोशाक, जल एवं प्रकाश, सुरक्षा संचालन व्यवस्था आदि के लिए भोग राग को दोगुना करते हुए 3 हजार रुपए प्रति मंदिर प्रति माह किए जाने का निर्णय लिया गया। जीर्ण-शीर्ण हो चुके ऐसे मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए 25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
Bhajanlal Cabinet Meeting: मंदिरों के अंशकालीन पुजारियों को 7500 रुपये
राजस्थान देवस्थान विभाग में प्रत्यक्ष प्रभार एवं आत्मनिर्भर मंदिरों में कार्यरत अंशकालीन पुजारियों को दिए जा रहे मानदेय को 5 हजार रुपए से बढ़ाकर 7500 रुपए प्रतिमाह करने की स्वीकृति प्रदान की गई। देवस्थान विभाग के प्रबंधित एवं नियंत्रित राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार के 6 मंदिरों तथा आत्मनिर्भर श्रेणी के 26 मंदिरों के जीर्णोद्धार, मरम्मत एवं विकास कार्यों के लिए 101 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
यह भी पढ़े: Rajasthan Assembly: कांग्रेस विधायकों का हंगामा, सीएम बोले- “मुझे बोलने से रोकने के लिए रचा षड्यंत्र’