Bangladesh Violence: पूर्वी भारत की 7 सिस्टर्स को बांग्लादेश के नक्शे में दिखाने वाले कट्टरपंथी शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद से पूरे बांग्लादेश में आगजानी और हिंसा की खबरें आ रही है।
इंकलाब मंच ने हादी की मौत की जानकारी देते हुए उसे भारत के खिलाफ संघर्ष करने वाला क्रांतिकारी बताया गया है।
बता दें कि वो इसी मंच का प्रवक्ता था। और बांग्लादेश का नक्शा शेयर करने के बाद उसे गोली मार दी गई थी।
Bangladesh Violence: मीडिया हाउस को लगाई आग
इसके बाद चरमपंथियों की भीड़ ने सड़कों पर जमकर तोड़-फोड़ की और दहशत फैलाई, यही नहीं भीड़ ने मीडिया ऑफिस में आग लगा दी, जिसमें 28 पत्रकार फंसे हुए थे।
ऐसा बताया जा रहा है कि दंगाईयो ने पहली मंजिल तक घुसकर तोड़फोड़ की और 10 मंजिला इमारत को आग के हवाले कर दिया।
किसी तरह ऊपर फंसे पत्रकारों ने छत पर जाकर अपनी जान बचाई और गमले के सहारे गेट को बंद किया था।
वहीं नीचे के फ्लोर का गेट सेना के जवान ने खोल दिया। फिर क्या था दंगाईयो ने हिंसा आगजानी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया।
ये लोग मुझे मार डालेंगे
एक पत्रकार ने बताया कि कैंटीन में काम करने वाला एक कर्मचारी किसी तरह जान बचाकर सीढ़ियों से नीचे उतरा, लेकिन नीचे पहुंचते ही हमलावर भीड़ ने उसे बुरी तरह पीटा।
यह देखकर पत्रकारों में डर फैल गया और किसी की भी नीचे जाने की हिम्मत नहीं हुई। संस्थान में काम करने वाली पत्रकार जायमा इस्लाम ने हमले के दौरान फेसबुक पर पोस्ट किया।
उन्होंने लिखा कि वह ठीक से सांस नहीं ले पा रही हैं, चारों तरफ बहुत ज्यादा धुआं है और वह इमारत के अंदर फंसी हुई हैं, ये लोग मुझे मार डालेगे।
ये देश किस दिशा में जा रहा
द डेली स्टार के एक पत्रकार ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि उग्र भीड़ उनके ऑफिस की ओर बढ़ रही है।
इस चेतावनी के बाद न्यूजरूम में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए बाहर निकलने की कोशिश करने लगे।
पत्रकारों का कहना है कि हालात देखकर यह समझना मुश्किल हो गया है कि ये देश किस दिशा में जा रहा है।
दूसरी तरफ बांग्लादेश के खुलना में पत्रकार इमदादुल हक मिलन की गोली मारकर हत्या कर दी गई और एक अन्य व्यक्ति के साथ ही 4 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए है।
भीड़ ने शेख हसीना का ऑफिस भी फूंक दिया है।

