Bangladesh: बांग्लादेश में भारत विरोध की सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व पीएम खालिदा जिया ने बीएनपी से जुड़े 3 संगठनों के साथ भारत के खिलाफ प्रदर्शन का आह्वान किया। बीएनपी के 15 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता एकत्रित हुए। बीएनपी का कहना है कि भारत के अगरतला में बांग्लादेश सहायक उच्चायोग में घुसपैठ के साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ भड़काऊ प्रचार किया गया। इसके साथ ही भारतीय उत्पादों के बहिष्कार का ऐलान किया है।
Bangladesh: चिन्मय प्रभु को मुख्य आरोपी बनाया
दूसरी ओर चिन्मय प्रभु और उनके अनुयायियों के खिलाफ एक ओर केस दर्ज किया गया है। इस मामले में चिन्मय प्रभु को मुख्य आरोपी बनाया है। बता दें कि 5 अगस्त के बाद भारत और बांग्लादेश के रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो चुके है। इसको लेकर भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री आज बांग्लादेश पहुंचेगे और हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएंगे। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर कोलकाता में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला।
अंडर ग्राउंड केबल द्वारा सिंगापुर से जुड़े
मोहम्मद यूनुस की नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने पूर्ववर्ती शेख हसीना प्रशासन के उस फैसले को पलट दिया है, जिसमें बेहतर कनेक्टिविटी की समस्या से जूझ रहे इस क्षेत्र में बैंडविड्थ की आपूर्ति के लिए बांग्लादेश को ट्रांजिट पॉइंट के रूप में उपयोग करने की अनुमति दी गई थी। बता दें कि वर्तमान में भारत के पूर्वोत्तर राज्य चेन्नई में भूमिगत केबल द्वारा सिंगापुर से जुड़े हुए हैं, जिसकी दूरी लगभग 5,000 किलोमीटर है और इसके परिणामस्वरूप इंटरनेट की गति प्रभावित होती है।