Wednesday, November 12, 2025

Baghpat: भाई ही बना बहन का कातिल, गैस सिलेंडर से कुचलकर ली मासूम की जान

Baghpat: बागपत जिले से एक ऐसी घटना सामने आयी है जिसने इंसानियत और रिश्तों को शर्मसार करके रख दिया है। यहाँ एक भाई ही अपनी बहन का हत्यारा बन बैठा, और वजह थी कि बहन ने भाई के साथ सम्बन्ध बनाने से इंकार कर दिया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Baghpat: अकेली पाकर दरिंदगी की कोशिश

थाना छपरौली क्षेत्र के गांव बोढा में आरोपी युवक समून ने अपनी नाबालिग रिश्तेदार बहन को घर में अकेला पाकर दरिंदगी करने की कोशिश की। लेकिन मासूम ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी बौखला गया और हैवानियत पर उतर आया।

गैस सिलेंडर से सिर कुचलकर की हत्या

Baghpat: विरोध से गुस्साए समून ने कमरे में रखा गैस सिलेंडर उठाकर मासूम का सिर कुचल डाला। घटना स्थल पर ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। यही नहीं, आरोपी ने शव पर फावड़े से भी वार किए, जिनके निशान उसकी जांघ और हाथों पर मिले।

गुनाह छिपाने के लिए घर में ही दफनाया शव

हत्या के बाद आरोपी ने गुनाह पर पर्दा डालने के लिए घर के भीतर ही गड्ढा खोदा और बहन की लाश उसमें दफना दी। ऊपर लकड़ियां रखीं और चारपाई डाल दी, ताकि किसी को शक न हो सके। इसके बाद उसने चालाकी दिखाते हुए खुद ही परिजनों के साथ मिलकर मासूम की तलाश शुरू कर दी।

Baghpat: पूछताछ में टूटा आरोपी

परिवार ने जब समून से सख्ती से सवाल किए तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। गुस्साए परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर में खुदाई करवाई, जहां से मासूम का शव बरामद हुआ।

पुलिस कार्रवाई

Baghpat: शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article