Saturday, April 12, 2025

Ayushman Yojana: आयुष्मान योजना में आयु सीमा 60 वर्ष, राशि 10 लाख करने की सिफारिश

Ayushman Yojana: मोदी की भाजपा नीत केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष दीवाली के मौके पर 70 साल या इससे ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों को राहत देते हुए मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया कराई थी। मौजूदा समय में सरकार की आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करने की सुविधा है, लेकिन अब संसद की एक समिति की तरफ से ‘आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना’ के दायरे को व्यापक करने की सिफारिश की गई है। इस सिफारिश के तहत कहा गया है कि आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए 70 साल और उससे ज्यादा की उम्र मानदंड को लोगों की सामाजिक आर्थिक स्थिति पर ध्यान दिए बिना 60 साल और उससे ज्यादा किया जाना चाहिए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

साल 2017 में हुई थी योजना की शुरुआत

Ayushman Yojana: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण को लेकर राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव की अध्यक्षता वाली समिति ने केंद्र सरकार से सिफारिश की है कि आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज की उम्र सीमा 60 साल करना चाहिए। साथ ही इलाज के लिए मिलने वाली 5 लाख रुपये की राशि को भी बढ़ाकर दोगुना यानी 10 लाख रुपये करना चाहिए। अभी 70 साल के बुजुर्गों को ही इसका फायदा मिल रहा है।

केंद्र ने 2017 में इस योजना की शुरुआत की थी। आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना है, जो देश के सबसे गरीब 40 प्रतिशत लोगों को हर साल 5 लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज की सुविधा देती है।

Ayushman Yojana: सभी बीमारियां इस योजना में होती हैं कवर

Ayushman Yojana: आयुष्मान योजना में पुरानी बीमारियां भी कवर होती हैं। किसी बीमारी में अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च इसमें कवर होते हैं। ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च इसमें कवर होता है। सभी मेडिकल जांच, ऑपरेशन, इलाज जैसी चीजें इसमें शामिल हैं। इस योजना के तहत अब तक साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा लोग अपना इलाज करा चुके हैं।

दिल्ली में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जल्द लागू होने जा रही है। 18 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में दिल्ली सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होंगे। इसके साथ ही दिल्ली इस योजना को अपनाने वाला 35वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन जाएगा।

आधी आबादी की भागीदारी के बिना विकास की यात्रा अधूरी : सीएम भजनलाल

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article