Ayodhya News: अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को ई-मेल आईडी पर मेल भेजकर धमकी दी गई है। इसमें राम मंदिर की सुरक्षा को चुनौती दी गई है। ट्रस्ट की ओर से इसकी जानकारी अफसरों को दी गई है। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं हैं। मंदिर परिसर में गश्त बढ़ा दी गई है। हालांकि अभी तक मामले में किसी प्रशासनिक अफसर का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
रविवार की रात को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आधिकारिक ई-मेल आईडी पर धमकी भरा मेल भेजा गया। इसमें मंदिर की सुरक्षा को चुनौती देते हुए इसे खतरे में डालने की बात कही गई थी। इसके बाद इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई
धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं हैं और मंदिर परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई। सीसीटीवी कैमरों के जरिए आसपास के इलाकों में भी नजर रखी जा रही है। यह मेल तमिलनाडु से भेजा गया है। अयोध्या से लेकर तमिलनाडु तक सभी साइबर क्राइम एक्सपर्ट को एक्टिव कर दिया गया है।
अयोध्या जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि राम मंदिर ट्रस्ट को एक संदिग्ध ईमेल मिलने के बाद जांच शुरू हो गई है। ईमेल में ट्रस्ट को राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर खतरे की चेतावनी दी गई है।
तमिलनाडु के व्यक्ति ने अंग्रेजी में लिखा ईमेल
पुलिस ने मीडिया को बस इतनी जानकारी दी है कि तमिलनाडु के एक व्यक्ति ने अंग्रेजी में ईमेल लिखा है। सूत्रों ने बताया कि ईमेल रविवार की रात को मिला था। वहीं मामले में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ.अनिल मिश्रा ने बताया कि यह मामला आईटी विभाग देखता है।
जानकारी संबंधित लोगों को दी गई है। मंदिर परिसर की सुरक्षा अभेद है। उन्होंने बताया कि आने वाले श्रद्धालुओं की 2 स्थानों पर चेकिंग होती है। इसके बाद मंदिर में प्रवेश मिलता है।
पहले भी मिल चुकी श्रीराम मंदिर को धमकी
परिसर में एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया गया है। किसी प्रकार का कोई खतरा परिसर में न हो, इसके लिए प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने बेहतर इंतजाम कर रखे हैं। सरयू की सुरक्षा में भी सिक्योरिटी लगी है। वहीं इससे पूर्व भी कई बार राम मंदिर को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी चुकी है।
खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने भी राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। बिहार के भागलपुर के रहने वाले मकसूद अंसारी ने भी आरडीएक्स से मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी।