Auraiya: सौरभ राजपूत हत्याकांड अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि वहीं औरेया से ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। जहां पत्नी ने अपने मुंह दिखाई के पैसे से पति की सुपारी देकर हत्या करवा दी। नई नवेली दुल्हन ने शादी के मात्र 15 दिन बाद ही अपने प्रेमी के संग मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। इसके लिए उसने अपने जेवर बेचे और मुंह दिखाई की रस्म में मिले पैसों का इस्तेमाल कर 1 लाख रुपये की सुपारी दी। इस खौफनाक साजिश का खुलासा औरैया के एसपी अभिजात आर शंकर ने किया।
Table of Contents
Auraiya: दिलीप को रास्ते से हटा दो
पुलिस के अनुसार आरोपी महिला की पहचान प्रगति यादव के रूप में हुई है। प्रगति की शादी 5 मार्च 2025 को दिलीप से हुई थी, लेकिन वह इस शादी से खुश नहीं थी। वजह थी उसका प्रेमी अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव, जिससे वह प्यार करती थी। परिवार के दबाव में उसने शादी तो कर ली, लेकिन साथ ही पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। प्रगति ने अनुराग को फोन पर कहा, “दिलीप को रास्ते से हटा दो।”
पत्नी ने मुंह दिखाई के पैसे से दी सुपारी
अनुराग ने अपने साथी रामजी नागर से संपर्क किया और 2 लाख रुपये में दिलीप की हत्या की डील तय की। इसमें से 1 लाख रुपये प्रगति ने जेवर बेचकर और मुंह दिखाई में मिले पैसों से जुटाए। इसके बाद अनुराग, रामजी और एक अन्य साथी ने मिलकर दिलीप को अपने साथ ले गए। पहले उसकी जमकर पिटाई की और फिर उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गए। हालांकि पुलिस के मुताबिक यह स्पष्ट नहीं है कि दिलीप को गोली किसने मारी।
प्रगति से बचे रुपये लेने जा रहे थे आरोपी
एसपी अभिजात आर शंकर ने बताया कि 24 मार्च को थाना सहार और स्वाट की संयुक्त टीम ने प्रगति, अनुराग, रामजी और उनके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब आरोपी प्रगति से बचे हुए 1 लाख रुपये लेने जा रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 तमंचे, चार जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की। सभी आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
मुस्कान ने कराई सौरभ की हत्या
ये घटना मेरठ हत्याकांड से मिलती हुई है। जहां मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर शव के टुकड़े कर दिए थे और एक ड्रम में सीमेंट भरकर छुपा दिया था। ऐसे ही औरेया में भी प्रेम प्रसंग ने दिलीप की जान ले ली। एसपी शंकर ने बताया कि इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़े: कुणाल कामरा के 5 वो बयान जिन्होंने देश में मचाया बवाल