Tuesday, April 8, 2025

Auraiya Murder Case: पति की हत्या कराने से दो दिन पहले प्रेमी से मिली, ऐसे बनाया मर्डर का प्लान

Auraiya Murder Case: यूपी के औरैया जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है। जहां पर नवविवाहिता ने अपने पति को ही मारने की सुपारी दे डाली। मैनपुरी के भोगांव निवासी कारोबारी दिलीप कुमार की शादी 5 मार्च को फफूंद निवासी प्रगति से हुई थी। शादी के महज 15 दिन बाद 19 मार्च को दिलीप पर कन्नौज के शूटरों ने पहले मारपीट कर लहूलुहान किया फिर बाद में गोली मारकर हत्या कर दी। दिलीप की दो दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Auraiya Murder Case: हत्या के पहले होटल में प्रेमी से मिली

दिलीप के पिता सुमेर सिंह का क्रेन का कारोबार कई जिलों में फैला है। उनके पास 12 हाइड्रा और करीब 10 क्रेन हैं। दिलीप सेहुद में किराए पर रहकर औरैया और कन्नौज में व्यापार संभालता था। शादी के बाद प्रगति 5 मार्च को ससुराल नगला दीपा पहुंची थी। वहां नाते-रिश्तेदारों के बीच रहते हुए उसे अपने प्रेमी अनुराग से न मिल पाने की बेचैनी सताने लगी। 10 मार्च को चौथी की रस्म के लिए परिजन उसे मायके हजियापुर ले आए। पुलिस के मुताबिक 17 मार्च को प्रगति ने अनुराग से औरैया के हाईवे पर एक होटल में मिली। जहां दोनों के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो अनुराग के फोन में मिले।

पति की मौत पर बहाये आंसू

19 मार्च को दिलीप मरणासन्न हालत में मिला और 20 मार्च को प्रगति नगला दीपा लौट गई। जांच में पता चला कि प्रगति ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की सुपारी दी थी। उसने शादी में मुंह दिखाई और गहनों को बेचकर पैसे जुटाये थे और शूटरों को एक लाख रुपये एडवांस में दिए। पति की हत्या के बाद प्रगति ने इतने आंसू बहाए कि परिजन उसकी हालत देखकर बेसुध हो गए।

बड़ी बहन के देवर से कराई शादी

पुलिस ने शनिवार को हरपुरा के पास छापा मारकर प्रगति, उसके प्रेमी अनुराग यादव औऱ शूटर रामजी नागर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से तमंचे, बाइक और अन्य सामान बरामद हुआ है। पूछताछ में प्रगति ने कबूल किया कि वह दिलीप से शादी से खुश नहीं थी। वहीं उसने बताया कि अनुराग से प्रेम प्रसंग के मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने उसकी शादी अपनी बड़ी बहन के देवर दिलीप से करा दी थी।

साली से भाई की शादी का था गलत फैसला

घटना को लेकर दिलीप के भाई संदीप ने बताया कि उसे लगा था कि साली के साथ भाई की शादी की है तो उनके वैवाहिक जीवन में कोई समस्या नहीं आएगी। शादी से पहले प्रगति की रजामंदी भी ली गई थी, फिर भी उसने विश्वासघात किया। प्रगति का परिवार आर्थिक रूप से मजबूत है। उसका एक भाई उज्जैन में स्कूल चलाता है जबकि दो अन्य भाई प्राइवेट नौकरियां करते हैं। वहीं प्रगति का प्रेमी अनुराग ट्रैक्टर चलाता है।

19 मार्च को शूटरों ने दिलीप पर हमला किया, उसके साथ मारपीट की और सिर में गोली मारकर उसे खेत में फेंक दिया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन 21 मार्च को उसकी मौत हो गई। एसपी अभिजित आर शंकर ने बताया कि लव एंगल के कारण दिलीप की हत्या करायी गई है। प्रगति शादी से नाखुश थी और प्रेमी से मिलने की चाहत में उसने यह कदम उठाया।

यह भी पढ़े: Auraiya: पत्नी ने मुंह दिखाई के पैसे से दी सुपारी, शादी के 15 दिन बाद कराई हत्या

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article