Thursday, November 21, 2024

सावधान! Scammers ने ढूंढ लिया ठगी का नया तरीका, फिंगरप्रिंट का करेंगे इस्तेमाल

Cyber Fraud: अपराधियों ने अब साइबर फ्रॉड करने का एक नया तरीका ढूंढ निकला हैं। इस नए तरीके में अब वो ठगी के लिए फिंगरप्रिंट का यूज कर रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आज कल की इस डिजिटल दुनिया में फ्रॉड के मामले भी काफी तेजी से बढ़ते नज़र आ रहे है। आये दिन हमे साइबर फ्रॉड का एक ऐसा मामला सुनने को मिलता है जो हमे हैरान कर देता हैं। फिर चाहे वो डिजिटल हाउस अरेस्ट हो या मॉर्फेड वीडियो कॉल कर के पैसे ऐठने का। स्कैमर्स नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसे में अब इन्होंने नया तरीका खोज निकाला है जिससे वह लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इस नए तरीके में स्कैमर्स को पैसा ऐंठने के लिए न तो ओटीपी की जरूरत है और ना ही किसी पर्सनल डिटेल की। बल्कि अब यह फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल कर रहे है। अब आप सोच रहे होंगे की आपका फिंगरप्रिंट स्कैमर्स के पास कैसे पहुंचेगा, तो बता दें कि सोशल मीडिया के ज़रिये।

यह है ठगी करने का नया तरीका

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब ठग आपके सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते आपसे ठगी कर रहे हैं। यह सोशल मीडिया पर आपकी ऐसी फोटोज को टारगेट कर रहे हैं जिनमें कुछ सेंसिटिव इनफार्मेशन हो या फिर आपकी उंगलियां दिखाई दे रही हो।

आपकी ऐसी फोटोज मिलने के बाद वो आपकी उंगलियों के निशान को क्लोन करेंगे और आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) की मदद से आपके अकाउंट को खली कर देंगे। हालही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पर साइबर ठगों ने सोशल मीडिया अकाउंट से फिंगरप्रिंट को क्लोन करके अकाउंट से पैसे उड़ा दिए हैं.

कैसे बचे इस साइबर फ्रॉड से

इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए के लिए आपको कुछ मामलो में सतर्क रहना होगा। जैसे :

सोशल मीडिया पर अपनी फोटो अपलोड करते समय ध्यान रखे की आपकी उंगलिया एकदम क्लियर ना दिख रही हो।

हो सके तो अपना अकाउंट प्राइवेट ही रखे और किसी अनजान व्यक्ति को ना जोड़े।

अपने बैंक अकाउंट को नियमित रूप से फोन में ही चेक करते रहें।

किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक करने से बचे।

सोशल मीडिया को सावधानी से इस्तेमाल करे, अपनी कोई भी जरूरी जानकारी किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करने से बचें।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article