एशिया कप 2025: दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के रोमांचक फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
इस खिताबी जीत के बाद भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा सुर्खियों में रहे।
एशिया कप 2025: टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अभिषेक को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया।
प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान उन्होंने ऐसा बयान दिया, जिसने पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को खासा खीजा दिया।
Table of Contents
एशिया कप 2025: अभिषेक का दमदार बयान
एशिया कप 2025: अभिषेक शर्मा से जब उनके गेम प्लान के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से कहा—
“मेरे सामने कोई भी गेंदबाज आए, चाहे वह फास्ट बॉलर हो या प्रीमियम बॉलर… मैं यह नहीं सोचता कि सामने कौन है। मेरे दिमाग में बस यही रहता है कि पहली ही गेंद से अटैक करना है। टीम को भी मुझसे यही इंपेक्ट चाहिए।”
यह बयान सुनकर साफ जाहिर था कि अभिषेक ने अप्रत्यक्ष तौर पर अफरीदी की गेंदबाजी पर कटाक्ष किया।
पाकिस्तान के खिलाफ ‘स्पेशलिस्ट’ साबित हुए अभिषेक
एशिया कप 2025: अभिषेक शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ तो उनका बल्ला और ज्यादा खतरनाक साबित हुआ।
- लीग स्टेज (14 सितंबर) में उन्होंने 13 गेंदों पर 31 रन ठोक डाले, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीता।
- सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी पारी और भी यादगार रही। महज 39 गेंदों में 74 रन ठोककर उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों की नींद उड़ा दी। इस पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।
एशिया कप 2025: उनके आक्रामक शॉट्स देखकर साफ था कि पाकिस्तान के गेंदबाज उन पर दबाव बनाने में नाकाम रहे।
फाइनल में तिलक वर्मा बने हीरो
एशिया कप 2025: हालांकि फाइनल मुकाबले में अभिषेक का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया, लेकिन टीम इंडिया के पास धुरंधरों की कोई कमी नहीं है। तिलक वर्मा ने जिम्मेदारी उठाते हुए 69 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को एशिया कप का बादशाह बना दिया।
अभिषेक भले ही फाइनल में बड़े स्कोर से चूक गए हों, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उनकी तूफानी बल्लेबाजी ने उन्हें फैंस का फेवरेट और पाकिस्तान का सिरदर्द बना दिया।