Monday, September 15, 2025

एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, लेकिन NRR में नुकसान

एशिया कप 2025: एशिया कप 2025 का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक भिड़ंत में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यह भारत की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत रही, जिससे सुपर-4 में उसकी एंट्री लगभग तय मानी जा रही है। हालांकि, इस जीत के बावजूद टीम इंडिया को नेट रन रेट (NRR) में गिरावट का सामना करना पड़ा।

एशिया कप 2025: भारत की दूसरी जीत, लेकिन NRR में गिरावट

ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई की टीमें शामिल हैं। टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर 4 अंक हासिल कर लिए और प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है।

यूएई के खिलाफ भारत ने पावरप्ले में ही मैच खत्म कर दिया था, जिसकी वजह से उसका नेट रन रेट 10.483 तक पहुंच गया था। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ 128 रन का लक्ष्य 15.5 ओवर में हासिल करने के चलते भारत का NRR घटकर 4.793 रह गया।

यानी अंकतालिका में शीर्ष पर रहते हुए भी टीम इंडिया को नेट रन रेट के लिहाज से नुकसान झेलना पड़ा है। क्रिकेट विश्लेषकों का मानना है कि अगर भारत सुपर-4 में जाता है तो इस NRR का असर आगे के मुकाबलों में देखने को मिल सकता है।

पाकिस्तान की पहली हार और बड़ा नुकसान

पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जो उसकी टूर्नामेंट में पहली हार थी। इस हार के बाद भी पाकिस्तान 2 अंकों के साथ ग्रुप-ए की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है।

हालांकि, नेट रन रेट में उसे बड़ा झटका लगा है। भारत से भिड़ंत से पहले पाकिस्तान का NRR 4.650 था, जो अब गिरकर केवल 1.649 रह गया है।

पाकिस्तान के लिए आगे की राह आसान नहीं होगी। अगर उसे सुपर-4 में जगह पक्की करनी है तो बाकी बचे मुकाबलों में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।

ओमान और यूएई की हालत पतली

ग्रुप-ए की बाकी दो टीमें ओमान और यूएई अपने शुरुआती मैच हार चुकी हैं। दोनों के खाते में अभी तक एक भी अंक नहीं आया है।

ऐसे में सुपर-4 में उनकी राह बेहद मुश्किल नजर आ रही है। भारत और पाकिस्तान की मजबूती के बीच इन टीमों को अपने आगामी मैचों में चमत्कारी प्रदर्शन करना होगा।

ग्रुप-बी में अफगानिस्तान सबसे आगे

दूसरे ग्रुप की बात करें तो ग्रुप-बी में अफगानिस्तान की टीम शानदार लय में दिखाई दे रही है। उसने अपना पहला मैच जीतकर 2 अंक हासिल किए हैं और उसका नेट रन रेट 4.700 है।

इस वजह से वह अंकतालिका में शीर्ष पर है। श्रीलंका ने भी एक मुकाबला जीता है और उसके भी 2 अंक हैं, लेकिन उसका NRR 2.595 है, जिसके चलते वह दूसरे स्थान पर है।

वहीं, बांग्लादेश और हांगकांग की टीमें अपने शुरुआती मैच हार चुकी हैं और अंकतालिका में सबसे नीचे हैं। अगर उन्हें टूर्नामेंट में टिके रहना है तो आगामी मुकाबलों में शानदार वापसी करनी होगी।

सुपर-4 की तस्वीर

भारत की लगातार दो जीत ने उसे सुपर-4 में जगह लगभग पक्की कर दी है। पाकिस्तान को भी सुपर-4 में पहुंचने के लिए बाकी बचे मैच जीतने होंगे।

दूसरी ओर, ग्रुप-बी में अफगानिस्तान और श्रीलंका मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं।

यानी एशिया कप 2025 का अगला चरण और भी रोमांचक होने वाला है, जहां एशिया की दिग्गज टीमें खिताबी जंग के लिए आमने-सामने होंगी।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article