Sheesh Mehal: क्या आपने कभी सोचा है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के ‘शीश महल’ में क्या खास है?
ये केजरीवाल जी का वही बंगला है, जिसमें उन्होंने करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। अब उनका ये शीशमहल (Sheesh mehal) एक बार फिर चर्चा में है और इस बार इसकी वजह है बंगले में मौजूद महंगे सामानों की लंबी list, जो PWD द्वारा जारी की गई है। इस आलीशान बंगले में मौजूद वस्तुओं की कीमतें चौंका देने वाली हैं।
PWD कि रिपोर्ट के मुताबिक, इस बंगले में सबसे हैरान कर देने वाली चीज है ₹15 करोड़ का सुपीरियर वाटर सप्लाई और सैनिटरी इंस्टॉलेशन। इस इंस्टालेशन में उनके कमोड तक का रिमोट है। उनकी टॉयलेट सीट ऊपर करने से लेकर पानी कि डायरेक्शन तक सब रिमोट ऑपरेटेड हैं। लेकिन उनकी ये सुविधाएं यहीं खत्म नहीं होती।
इस बंगले में 64 लाख के 16 अल्ट्रा-स्लिम स्मार्ट 4K टीवी और ₹19.5 लाख के स्मार्ट एलईडी भी लगे हैं। अब आप सोचिये आम आदमी के नारे लगाने वाले केजरीवाल का टीवी देखने का एक्सपीरियंस कितनातो अद्भुत होगा, लेकिन क्या ये एक आम आदमी की ज़िंदगी का हिस्सा सो सकता है?
आगे बढ़ते हैं, और हमें मिलता है ₹4 लाख का फुल बॉडी मसाज चेयर, जिसमें आप दिन भर की थकान उतार सकते हैं। साथ ही, ₹10 लाख के 8 मोटराइज्ड रेक्लाइनर सोफे भी हैं, जिनमें बैठकर आराम करने की तो बात ही अलग होगी।
अब बात करें केजरीवाल जी के किचन की तो यहाँ दो स्मार्ट रेफ्रिजरेटर हैं, जिनकी कीमत ₹9 लाख है। क्या आपको पता है? इसमें इनबिल्ट टीवी और एआई विजन स्क्रीन भी है। इसके साथ ही, ₹15 लाख के स्टीम ओवन और माइक्रोवेव ओवन भी इनके किचन में लगे हैं।
अब बात करते हैं दरवाजों की। आपको जानकर हैरानी होगी कि बंगले में ₹70 लाख के ऑटोमैटिक स्लाइडिंग सेंसर दरवाजे लगे हैं। ये दरवाजे सच में किसी शीशमहल के दरवाजों से कम नहीं हैं! इसके अलावा, ₹4-5.6 करोड़ के पर्दे भी हैं इनके बंगले में लगे हैं।
अब आप अंदाज़ा लगाइये केजरीवाल जी की lavish लाइफस्टाइल का। लेकिन जहां तक मुझे याद है साल 2013 में आम आदमी पार्टी और इन्हीं केजरीवाल ने कहा था कि ये किसी भी नेता कि तरह ऐशों-आराम में नहीं रहेंगे। लेकिन ये तो उन नेताओं से भी चार कदम आगे निकले। आज यही केजरीवाल एक सरकारी आवास पर महंगे इंटीरियर्स और सुविधाएं करवाकर उसका मजा ले रहे हैं। लेकिन सवाल हए है कि आखिर उन्होंने एक सरकारी आवास पर इतना महंगा सामान क्यों लगाया, जैसे कि वो यहाँ हमेशा के लिए रहने वाले हैं?
अब अगर ये केजरीवाल की साधारण लाइफस्टाइल है तो इनकी luxury लाइफ तो पता नहीं किया ही होगी। इस पर आपकी क्या राय है हमें कमैंट्स में जरूर बताइये।