Thursday, January 9, 2025

Arvind Kejriwal News: मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले केजरीवाल, की प्रवेश वर्मा के घर रेड की मांग

Arvind Kejriwal News: दिल्ली विधानसभा चुनाव की गहमागहमी अब बढ़ चुकी है। हाल ही में अब दिल्ली की सियासत में एक और बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। आप के नेताओं ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलकात की है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आप के नेतृत्व कर रहे अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से गुरुवार को मुलाकात की। और इस मुलाकात में उन्होंने मुख्य तौर पर नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के घर रेड डालने की बात करते हुए शिकायत दर्ज की है। केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी देकर मांग की है कि प्रवेश वर्मा के घर तुरंत रेड डाली जाए। अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि प्रवेश वर्मा महिलाओं को खुलेआम 1100 दे रहे हैं ताकि वो उन्हें वोट दें। उन्होनें इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया। इस मुलाकात के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान, दिल्ली की CM आतिशी और सांसद संजय सिंह भी चुनाव आयोग में मौजूद रहे।

Arvind Kejriwal News: नौकरियों का झांसा दे रहे प्रवेश वर्मा

अरविन्द केजरीवाल का कहना है कि प्रवेश वर्मा दिल्ली की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। वो नौकरियों का झांसा देकर दिल्ली के युवाओं से वोट मांग रहे हैं। केजरीवाल ने डीईओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने या फिर ट्रांसफर करे जाने की मांग की है।

बता दें कि आदमी पार्टी इन दिल्ली विधानसभा चुनावों की शुरुआत से ही प्रवेश वर्मा पर आरोप लगती है। अब आप ने उनपर वोट के बदले नोट देने के आरोप लगाया है। अब ये मामला चुनाव आयोग की दहलीज तक पहुंच गया है, आने वाले समय में इस मुद्दे पर दिल्ली में सियासी हलचल तेज होने की पूरो संभावनाएं हैं।

प्रवेश वर्मा और केजरीवाल आमने सामने

Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं और वहीँ से बीजेपी के प्रवेश वर्मा भी मैदान में है । ये दिल्ली की सबसे हॉट सीट मानी है। कांग्रेस ने भी इस सीट से पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को रण में उतारा है।

दिल्ली के नतीजे 8 फरवरी को

दिल्ली में विधानसभा चुनाव कि तारीखों का ऐलान हो गया है। दिल्ली के सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में 5 जनवरी को मतदान होगा।जिनका परिणाम 8 फरवरी को आएगा।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article