Apple: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल के मालिक टिम कुक से भारत में अपना प्लांट लगाने से मना किया है और कहा है कि वहां पर Apple के किसी भी प्रोडेक्ट की मैन्युफैक्चरिंग न करें। आईफोन बनाने वाली यह कंपनी भारत में बड़े स्तर पर उत्पादन करना चाहती है। वहीं ट्रंप चीन के बाहर उत्पादन बढ़ाने की योजना से बिल्कुल भी खुश नहीं है।
Table of Contents
Apple: चीन पर से निर्भरता कम होगी
ट्रंप के इस बयान के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि भारत में आईफोन के उत्पादन में रुकावट आ सकती है। वहीं टिम कुक चाहते है कि अगले साल के अंत तक आईफोन भारत में बने। इसकी वजह से चीन पर से निर्भरता कम हो जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल अधिकतर फोन चीन में बनाती है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिका में कोई भी स्मार्टफोन नहीं बनता है।
Apple भारत में प्लांट न लगाये
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय कतर की यात्रा पर है। इस दौरान उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से इस बारे में बात की। उन्होंने कहा कि कल टिम कुक के साथ थोड़ी समस्या हुई थी, लेकिन आज सब ठीक है। ट्रंप ने कहा कि कुक भारत में प्लांट बना रहे हैं और मैं नहीं चाहता हूं कि Apple भारत में प्लांट बनाए। उन्होंने कहा कि इस बातचीत के बाद एप्पल अब अमेरिका में अपना उत्पादन बढ़ा सकता है। इसी के साथ ट्रंप ने भारत पर तंज कसते हुए कहा कि भारत अपना ख्याल खुद रख सकता है और हमें भारत में आपके प्लांट बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
अमेरिका के सामान को भारत में बेचना बहुत मुश्किल
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत दूसरे देशों से आने वाले सामान पर कहीं ज्यादा टैक्स लगाता है। जिसकी वजह से अमेरिका के सामान को भारत में बेचना बहुत मुश्किल हो गया है। इसी के साथ ही इंडिया सबसे ज्यादा पॉपुलेशन वाला देश है। हालांकि इस दौरान ट्रंप ने कहा कि भारत ने अमेरिकी सामानों पर ट्रैक्स कम करने का प्रस्ताव दिया है। इसको लेकर भारत चाहता है कि टैक्स को लेकर एक और समझौता हो जाये।
Apple के सबसे बड़े प्लांट में उत्पादन रुका
गौरतलब है कि एप्पल और उसके सप्लायर चीन से दूर जाने की तैयारी कर रहे हैं। इसकी शुरुआत तब हुई जब चीन में COVID-19 के कारण Apple के सबसे बड़े प्लांट में उत्पादन रुक गया था। ट्रंप द्वारा लगाए गए टैक्स और अमेरिका-चीन के बीच तनाव ने Apple को यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया। भारत में बनने वाले ज्यादातर iPhone फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप के प्लांट में बनते हैं। यह प्लांट दक्षिण भारत में है।
टाटा ने विस्ट्रॉन कॉर्प का लोकल बिजनेस खरीदा
टाटा ग्रुप की इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने वाली कंपनी भी Apple की एक बड़ी सप्लायर है। टाटा ने विस्ट्रॉन कॉर्प का लोकल बिजनेस खरीद लिया है और भारत में पेगाट्रॉन कॉर्प के कामकाज को भी संभाल रही है। इससे पहले खबर आई थी कि टाटा और फॉक्सकॉन दक्षिण भारत में नए प्लांट बना रहे हैं और उत्पादन क्षमता बढ़ा रहे हैं। Apple ने मार्च तक पिछले 12 महीनों में भारत में 22 बिलियन डॉलर के iPhone बनाए हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल उत्पादन लगभग 60% बढ़ा है।
यह भी पढ़ें: Turkey: भारत की सुरक्षा में तुर्की की सेंध, सुरक्षा पर उठे सवाल?