Thursday, January 9, 2025

Amit Shah ने आरक्षण बयान को लेकर राहुल गाँधी को घेरा

अमित शाह ने अमेरिका में दिए गए राहुल गांधी के देश में आरक्षण को समाप्त करने वाले बयान पर उनको आरक्षण विरोधी कहकर घेर लिया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी द्वारा अमेरिका में दिए जाने वाले बयान पर बीजेपी का हमला जारी है। पार्टी के कई नेता उनकी आलोचना करते दिखे है। यहाँ तक की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राहुल पर तंज कस दिया है। उन्होंने 11 सितम्बर की सुबह सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि कांग्रेस और राहुल गाँधी की आदत हो गयी है देश विरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े रहना। फिर चाहे वो JKNC के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करना, राहुल गांधी हमेशा देश की सुरक्षा और भावना को आहात करते है। वो हमेशा अपनी विभाजनकारी सोच को दर्शाते है।

उन्होंने आगे लिखा, राहुल गाँधी ने देश से आरक्षण को समाप्त करने की बात कह कर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा एक बार फिर से देश के सामने लाने का काम किया है। मगर वो उन्हें बताना चाहते है कि जब तक भाजपा है, देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता।

क्या कहा था राहुल गाँधी ने

राहुल गांधी ने मंगलवार यानि 10 सितंबर 2024 को अपने अमेरिका के दौरे कि दौरान,जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी कि छात्रों से बातचीत के दौरान आरक्षण से जुड़े एक सवाल पर कहा, कि कांग्रेस सही समय आने पर आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी। दरअसल, अमेरिका में उनसे पूछा गया था कि भारत में आरक्षण कब खत्म होगा ? तब उन्होंने जवाब दिया था अगर वित्तीय आंकड़ों को देखा जाये , तो आदिवासियों को 100 रुपये में से 10 पैसे मिलते हैं, दलितों को 5 और ओबीसी को भी लगभग इतनी ही रकम मिलती है। असल में उन्हें उनकी भागीदारी नहीं मिल रही है।

राजनाथ सिंह ने भी की आलोचना

अपने इसी दौरे में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भारत-पाकिस्तान और भारत-चीन विवाद को लेकर भी टिप्पणी की है। जिसको लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उनपर तीखे वार किये। राजनाथ सिंह ने कहा, भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर जिस तरह के दावे राहुल गांधी ने अमेरिका की धरती पर किए, वे भ्रामक और तथ्यों से परे हैं ।

यह भी पढ़े : अचानक से खालिस्तानी आतंकी पन्नू राहुल गांधी के प्रशंसक क्यों बन गए?

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article