अमित शाह ने अमेरिका में दिए गए राहुल गांधी के देश में आरक्षण को समाप्त करने वाले बयान पर उनको आरक्षण विरोधी कहकर घेर लिया है।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी द्वारा अमेरिका में दिए जाने वाले बयान पर बीजेपी का हमला जारी है। पार्टी के कई नेता उनकी आलोचना करते दिखे है। यहाँ तक की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राहुल पर तंज कस दिया है। उन्होंने 11 सितम्बर की सुबह सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि कांग्रेस और राहुल गाँधी की आदत हो गयी है देश विरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े रहना। फिर चाहे वो JKNC के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करना, राहुल गांधी हमेशा देश की सुरक्षा और भावना को आहात करते है। वो हमेशा अपनी विभाजनकारी सोच को दर्शाते है।
उन्होंने आगे लिखा, राहुल गाँधी ने देश से आरक्षण को समाप्त करने की बात कह कर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा एक बार फिर से देश के सामने लाने का काम किया है। मगर वो उन्हें बताना चाहते है कि जब तक भाजपा है, देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता।
देशविरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है। चाहे जम्मू-कश्मीर में JKNC के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गाँधी ने देश की सुरक्षा…
— Amit Shah (@AmitShah) September 11, 2024
क्या कहा था राहुल गाँधी ने
राहुल गांधी ने मंगलवार यानि 10 सितंबर 2024 को अपने अमेरिका के दौरे कि दौरान,जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी कि छात्रों से बातचीत के दौरान आरक्षण से जुड़े एक सवाल पर कहा, कि कांग्रेस सही समय आने पर आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी। दरअसल, अमेरिका में उनसे पूछा गया था कि भारत में आरक्षण कब खत्म होगा ? तब उन्होंने जवाब दिया था अगर वित्तीय आंकड़ों को देखा जाये , तो आदिवासियों को 100 रुपये में से 10 पैसे मिलते हैं, दलितों को 5 और ओबीसी को भी लगभग इतनी ही रकम मिलती है। असल में उन्हें उनकी भागीदारी नहीं मिल रही है।
राजनाथ सिंह ने भी की आलोचना
अपने इसी दौरे में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भारत-पाकिस्तान और भारत-चीन विवाद को लेकर भी टिप्पणी की है। जिसको लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उनपर तीखे वार किये। राजनाथ सिंह ने कहा, भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर जिस तरह के दावे राहुल गांधी ने अमेरिका की धरती पर किए, वे भ्रामक और तथ्यों से परे हैं ।
यह भी पढ़े : अचानक से खालिस्तानी आतंकी पन्नू राहुल गांधी के प्रशंसक क्यों बन गए?