US: अमेरिका के रक्षा विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है। वहां की रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने शुक्रवार को 9/11 के आरोपी खालिद शेख मोहम्मद के साथ हुए समझौते को रद कर दिया है। बता दें की यह निर्णय समझौते की घोषणा के ठीक दो दिन बाद लिया गया है जिसमे कथित तौर पर खालिद के मृत्युदंड को समाप्त कर दिया गया।
एक रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार यानि 31 जुलाई 2024 को अमेरिका ने मोहम्मद और उसके दो कथित सहयोगियों के साथ समझौते की घोसना की थी। इस समझौते के बाद ऐसे अनुमान लगाए जा रहे थे की इस दर्दनाक घटना के मुख्य आरोपियों के लंबे समय से चल रहे मामले समाधान की ओर बढ़ेंगे, मगर 11 सितम्बर 2001 को मारे गए लोगों के कुछ रिश्तेदारों में गुस्सा भड़क गया। वो इस समझौते के खिलाफ उतर आये और विरोध करने लगे। लोगों के इस विरोद को देखते हुए अमेरिकी सरकार ने यह समझौता रद्द कर दिया।
क्या कहा अमेरिका रक्षा सचिव ने
ऑस्टिन ने मामले की देखरेख करने वाली सुसान एस्केलियर को संबोधित एक ज्ञापन में कहा ” मैंने यह फैसला किया है की किसी अपराध के आरोपी लोगों के साथ मुकदमे से पहले समझौते करने का फैसला बहुत महत्वपूर्ण होता है, इसलिए उन्हें ही यह फैसला लेना चाहिए। उन्होंने इस मामले की प्रभारी सुसान एस्कलियर को एक पत्र लिखा, जिसमें कहा गया कि वे 31 जुलाई, 2024 को उनकी ओर से किए गए समझौतों को वापस ले रहे हैं। 9/11 हमलों के आरोपियों के खिलाफ मामले लंबे समय से चल रहे हैं और वे अभी भी ग्वांतानामो बे में बंद हैं।
आजीवन कारावास के बदले षड्यंत्र के लिए दोषी होने की दी दलील
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद, वालिद बिन अताश और मुस्तफा अल-हौसावी नाम के तीन लोगों ने यह स्वीकार करने का फैसला किया कि वे किसी बुरी योजना के दोषी हैं, बदले में उन्हें अपनी बाकी की ज़िंदगी जेल में बितानी होगी। वे अदालत नहीं जाना चाहते थे और संभवतः उन्हें मौत की सज़ा सुनाई जाए। लोग इस बात पर बहस कर रहे हैं कि क्या उन पर मुकदमा चलाना उचित है क्योंकि 9/11 के बाद सीआईए ने उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया था।
यह भी पढ़े : रामलला की नगरी में मासूम को बनाया हवस का शिकार,आरोपी सपा का नगर अध्यक्ष