Alwar Murder case : पीड़ित के बेटे ने बताया कि ड्रम पानी भरने के लिए इस्तेमाल किया जाता था पर पानी की जगह उसने अपने पिता का शव डालते हुए देखा।
Table of Contents
8 साल के बच्चे का आंखों देखा हाल
Alwar Murder Case : खैरताल-तिजारा जिले के किशनगढ़बाड़ कस्बे की आदर्श कॉलोनी में नीले ड्रम में एक व्यक्ति का सड़ता हुआ शव मिला था, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी, लेकिन किसने सोचा था कि उसका 8 साल का बेटा इस हादसे का मुख्य गवाह है।
मृतक के बेटे हर्षल ने बताया कि उसके पिता की हत्या उसकी मां और उसके प्रेमी ने की है। उसने बताया कि ड्रम में पानी की जगह उसने आरोपियों को अपने पिता का शव डालते देखा था।
पीड़ित हंसराज के बड़े बेटे हर्षल ने बताया कि 15 अगस्त को जितेंद्र अंकल कमरे में आये। पापा और अंकल ने शराब पी फिर उनमें झगड़ा हो गया। मम्मी ने पापा को पकड़ लिया झगड़ा करते करते पापा गिर कर सो गए।
इसके बाद अंकल ने मुंह दबाया और मम्मी ने पैर पकड़े और मारने के बाद वहीं बैठे रहे। उसके बाद में सो गया और जब सुबह उठा तो देखा पापा बिस्तर पर हैं और उनकी नाक से खून निकल रहा था।
हर्षल ने बताया कि इसके बाद अंकल रूम में आये और कहा मोबाइल ले और देख, जब में बहार आया तो देखा की अंकल पापा को ड्रम में डाल रहे थे। जब मैंने पूछा तो अंकल ने कहा कि तेरे पापा अब नहीं रहे।
रात को लड़ाई कर रहे थे और तुझे और तेरी मम्मी को मारने की धमकी दे रहे थे। तुम्हे बचाने के लिए मुझे मजबूरन उन्हें मारना पड़ा था। बच्चे ने बताया की पापा को सुबह करीब 9:30 बजे अंकल ने ड्रम में डाल दिया।
Alwar Murder case : ब्लेड से गाला काटने की कोशिश
ऐसे आरोप है कि मृतक हंसराम अक्सर उसकी मां के साथ उसे भी पीटा करते थे और मां को सिगरेट से भी जलाते थे। बेटे ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पिता ने 15 अगस्त को उसकी गर्दन पर हमला कर दिया था।
उसने कहा जब चाचा हमे बचाने के लिए बीच में आये तब उनका झगड़ा हो गया था।
दरअसल लक्ष्मी और जितेंद्र शर्मा पिछले चार महीने से रिलेशनशिप में थे। हंसराज को कुछ समय पहले इस बारे में पता चला था। इसके बाद से वह आए दिन सुनीता से झगड़ा करता था।
रोज-रोज के झगड़ों से परेशान होकर सुनीता और जितेंद्र ने हंसराज को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
हत्या के बाद लक्ष्मी, जितेंद्र और अपने तीनों बच्चो के साथ लापता हो गयी थी। एक गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने उन्हें घटनास्थल से 50 किलोमीटर दूर एक ईंट भट्टे से गिरफ्तार किया था।
पीड़ित की पत्नी का मकान मालकिन के बेटे जितेंद्र शर्मा के साथ प्रेम संबंध था। वह काम की तलाश में भट्टे पर गए थे। शर्मा की पत्नी की कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी।