Wednesday, December 4, 2024

Ajmer News: राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत, राष्ट्र विरोधी बयान पर सख्त एक्शन की मांग

Complaint against Rahul Gandhi in Ajmer: राजस्थान के अजमेर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अजमेर कोतवाली थाने में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत देकर उनके खिलाफ अविलंब कानूनी कार्रवाई की मांग की। भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज नहीं किया, लेकिन पुलिस की ओर से कहा गया कि इस मामले की जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। भाजपा एससी मोर्चा के अध्यक्ष मुकेश कुमार खिंचाई ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दी। इस दौरान उनके साथ शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी समेत कई अन्य स्थानीय पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आतंकियों के साथ जाकर खड़े होते हैं राहुल

मुकेश कुमार ने बताया कि अमेरिका में पाकिस्तान परस्त भारत विरोधी लोगों के साथ राहुल गांधी मिलते हैं। यानी राहुल गांधी आतंकियों के साथ जाकर खड़े होते हैं। देश को तोड़ने वाली ताकतों से राहुल गांधी समर्थन मांगते हैं। वहीं, आरक्षण और जाति की राजनीति कर देश में एक जाति को दूसरी जाति से लड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सिख समुदाय का भी अपमान किया है। कांग्रेस नेता ने विदेशी धरती पर कहा था कि भारत में सिखों को पगड़ी और कड़ा पहनने के लिए इजाजत लेनी होगी।

‘पप्पू’ वाली हरकतें छोड़ देनी चाहिए राहुल को’

बाड़मेर में पूर्व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने अपने जन्मदिन के इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपनी पप्पू वाली हरकतें छोड़ देनी चाहिए। चौधरी ने कहा, ‘अब राहुल गांधी के बारे में क्या कहूं. वो बहुत बचकानी हरकतें करते हैं, वह देश को प्राथमिकता नहीं देते। उनके लिए व्यक्तिगत विषय ही सर्वोपरि है. हिंदुस्तान में वो कुछ और बोलते हैं, लेकिन विदेश में जाकर भारत को अपमानित करने का काम करते हैं। विदेश जाकर वो एससी-एसटी का आरक्षण खत्म करने की बात कहते हैं।

नाच ना आवे, आंगन टेढ़ा : साध्वी निरंजन ज्योति

भाजपा की पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति शुक्रवार देर रात सीकर भाजपा के सदस्यता अभियान को बढ़ावा देने पहुंची। यहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘नाच ना आवे, आंगन टेढ़ा..।‘ इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “आतंकवादियों के मारे जाने पर कौन शोक मनाता है? राम मंदिर न बने, इसके लिए कोर्ट में कौन खड़ा होता है? देश में कहीं भी कोई घटना होती है तो प्रियंका-राहुल गांधी वहां पहुंच जाते हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसके बाद उसकी निर्मम हत्या के घटनास्थल पर वे अभी तक नहीं पहुंचे, यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र था और रहेगा।”

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article