Thursday, January 29, 2026

अजित पवार निधन: कई बार हादसे का शिकार हुआ लियरजेट, क्यों उसी प्लेन में सवार हुए अजीत?

अजित पवार निधन: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की विमान हादसे में निधन हो गया। विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था,

जांच में हादसे की शुरुआती वजह कम विजिबिलिटी बताई जा रही है।

अजीत पवार जिस विमान में सवार थे, वह एक एविएशन चार्टर कंपनी का लियरजेट 45 प्लेन था।

अजित पवार के साथ ही PSO विदीप जाधव, पायलट कैप्टन सुमित कपूर, कैप्टन सांभवी पाठक और फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली सवार थे।

आखिरी रेगुलेटरी 2025 में जारी

अजित पवार निधन: यह विमान दिल्ली की कंपनी VSR एविएशन नामक एक एयर चार्टर कंपनी का था। यह कंपनी बिज़नेस जेट्स की फ्लीट मैनेज करती है और उन्हें ऑपरेट करती है।

जिस विमान से अजित पवार यात्रा कर रहे थे वो लगभग 16 साल पुराना बताया जा रहा है।

पवार को ले जा रहे एयरक्राफ्ट का डीजीसीए ने आखिरी रेगुलेटरी ऑडिट फरवरी 2025 में किया था और कोई लेवल-1 फाइंडिंग जारी नहीं की गई थी।

मेक्सिको के गृह मंत्री की मौत

अगर बात करें लियरजेट की तो ये एक छोटा और लो विजिबिलिटी वाला एयरक्राफ्ट है। जिसका वजन लगभग 9,752 किलो है। इसकी कीमत 19 से 41 करोड़ बताई जा रही है।

सोचने वाली बात ये है कि जिस विमान को पवार ने चुना था वो अब तक 200 से ज्यादा बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है। 2008 में मेक्सिको के गृह मंत्री की लियरजेट विमान हादसे में मौत हो गई थी।

वहीं 2023 में मुबंई के एयरपोर्ट पर उतरते समय विमान 2 टुकड़ो में बंट गया, जिसमें पायलट के साथ ही 6 यात्रियों को चोट आईं थी।

अजीत पवार के विमान हादसे की शुरुआती वजह लो-विजिबिलिटी बताई जा रही है,

फिलहाल ब्लैक बॉक्स मिल चुका है और जांच सामने आने के बाद ही पता चल पाएगा की दुर्घटना की असली वजह क्या थी।

सुविधाओं के आधार पर कीमत

लियरजेट 45 बॉम्बार्डियर एयरोस्पेस का मिड-साइज़ बिज़नेस जेट है। इसमें अधिकतम 9 यात्री सफर कर सकते हैं और इसे उड़ाने के लिए 2 पायलट होते हैं।

इसकी लंबाई 58 फीट, पंखों का फैलाव लगभग 48 फीट है। इसकी स्पेसिफिकेशन और अतिरिक्त सुविधाओं के आधार पर कीमत तय होती है।

हादसे की वजह और तकनीकी विवरणों की जांच अब DGCA और अन्य एजेंसियां कर रही हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Madhuri
Madhurihttps://reportbharathindi.com/
पत्रकारिता में 6 वर्षों का अनुभव है। पिछले 3 वर्षों से Report Bharat से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले Raftaar Media में कंटेंट राइटर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में कार्य किया। Daily Hunt के साथ रिपोर्टर रहीं और ETV Bharat में एक वर्ष तक कंटेंट एडिटर के तौर पर काम किया। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और एंटरटेनमेंट न्यूज पर मजबूत पकड़ है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article