Brazil में एक भीषण प्लेन हादसा सामने आ रहा है। जहां पर एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। इस भयानक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। ब्राजील (Brazil) की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के हवाले से जानकारी देते हुए बताया गया है कि ट्विन इंजन पाइपर विमान कैनेला से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक घर की चिमनी से जा टकराया। इसके बाद विमान ग्रामाडो के रिहायशी इलाके में जा गिरा।
Brazil: 10 लोगों की हुई मौत
रिपोर्ट के मुताबिक इस विमान हादसे में प्लेन में बैठे सभी 10 लोगों की मौत हो गई है, वहीं दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। इस घटना को लेकर ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल के गवर्नर एडुआर्डो लेटे ने मीडिया को बताया कि विमान के मालिक और पायलट लुईज़ क्लाउडियो गैलेज़ी और उनके परिवार के 9 सदस्यों की मौत हो गई।
17 लोग घायल
ब्राजील के गवर्नर ने बताया कि घटनास्थल पर 17 लोग घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। गैलेज़ी की कंपनी गैलेज़ी एंड एसोसिएडोस ने इस घटना की पुष्टि की है। इस हादसे में गैलेज़ी की पत्नी और 3 बेटियों की हादसे में मौत हो गई है। कंपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि कहा कि लुइज़ गैलेज़ी को उनके परिवार के प्रति समर्पण और गैलेज़ी एंड एसोसिएडोस के नेता के तौर पर उनके करियर के लिए हमेशा याद किया जाएगा।