Wednesday, January 28, 2026

Ahmedabad Plane Crash: मेघानी नगर में एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 क्रैश, रेस्क्यू में जुटीं कई एजेंसियां

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद गुरुवार, 12 जून को एक बड़े विमान हादसे का गवाह बनी, जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास मेघानीनगर इलाके में क्रैश हो गई।

यह इंटरनेशनल फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद तकनीकी गड़बड़ी की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Ahmedabad Plane Crash: रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटीं सभी एजेंसियां

घटनास्थल पर तुरंत ही एनडीआरएफ, दमकल विभाग, स्थानीय पुलिस और एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीमें पहुंच गईं। अधिकारियों के अनुसार, हादसे के दो-तीन मिनट के भीतर मौके पर आपातकालीन सेवाएं सक्रिय हो चुकी थीं।

अब तक 70 से 80 फीसदी मलबा हटा लिया गया है, लेकिन विमान के कई हिस्से अभी भी ध्वस्त अवस्था में फैले हुए हैं, जिनमें कुछ शव फंसे होने की आशंका है।

विमान में 242 लोग थे सवार

Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया की इस फ्लाइट में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स शामिल हैं। एयरलाइन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे।

हादसे की गंभीरता को देखते हुए एयर इंडिया ने तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है और अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल की डीपी को ब्लैक कर संवेदना प्रकट की है।

हादसे पर सीएम योगी और केशव मौर्य की प्रतिक्रिया

Ahmedabad Plane Crash: इस भयावह घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया। उन्होंने कहा, “अहमदाबाद में एक दुखद विमान दुर्घटना हुई है, जिसमें कई यात्रियों की जान जाने की आशंका है। मैं सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।”

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस हादसे को हृदयविदारक बताया और लिखा, “गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की घटना अत्यंत ही पीड़ादायक है। ईश्वर से सभी यात्रियों के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।”

मृतकों की संख्या पर अब तक स्पष्टता नहीं

अधिकारियों के मुताबिक, अब तक मृतकों की सटीक संख्या स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन कई लोगों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी लगातार जारी है, और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।

मेघानीनगर बना त्रासदी का केंद्र

Ahmedabad Plane Crash: घटना स्थल मेघानीनगर इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, जोरदार धमाके के साथ विमान नीचे गिरा और चारों ओर धुआं फैल गया। कई घरों को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है।

घटनाक्रम को देखते हुए यह हादसा देश की बड़ी विमान त्रासदियों में गिना जाएगा। एयर इंडिया और संबंधित एजेंसियों की ओर से विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं, ताकि इस दुर्घटना की असली वजह सामने आ सके।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Karnika Pandey
Karnika Pandeyhttps://reportbharathindi.com/
“This is Karnika Pandey, a Senior Journalist with over 3 years of experience in the media industry. She covers politics, lifestyle, entertainment, and compelling life stories with clarity and depth. Known for sharp analysis and impactful storytelling, she brings credibility, balance, and a strong editorial voice to every piece she writes.”
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article