Wednesday, January 28, 2026

Agniveer: ‘अग्निवीर’ पर राहुल गांधी का झूठ बेनकाब; मृतक के पिता ने स्वीकारा करीब एक करोड़ तो मिल चुके

Rahul Gandhi On Agniveer Scheme: अग्नवीर मामले को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार से लगातार सवाल पूछ रही है। लोकसभा में भी 1 जुलाई को इसे लेकर काफी बहस हुई। अग्निवीर मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लोकसभा में भगवान शिव की फोटो दिखाकर अपनी बात कह रहे थे, जिसके लिए स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें कई बार टोका भी था अब नेता प्रतिपक्ष ने एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें वह भगवान शिव की उसी फोटो के साथ अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं।
राहुल के अनुसार शहीद अग्निवीर अजय सिंह के परिवार को कोई मुआवजा नहीं मिला, जबकि Zee News पर एक विशेष साक्षात्कार में अग्निवीर अजय सिंह के पिता चरणजीत सिंह ने खुद स्वीकारा है कि उन्हें अब तक करीब एक करोड़ रुपए तो मुआवजे में मिल चुके। Zee News पर हुए इस साक्षात्कार का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। वहीं इंडियन आर्मी ने भी जवाब देते हुए कहा है कि अग्निवीर अजय के परिजनों को पहले ही 98.39 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

शहीद अग्निवीरों को नहीं मिलता पैसा: राहुल गांधी

वीडियो में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “संसद में अपने भाषण में मैंने कहा था कि सत्य की रक्षा हर धर्म का फाउंडेशन है। जवाब में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भगवान शिव के फोटो के सामने पूरे हिंदुस्तान को, देश की सेना को और अग्निनवीरों को क्षतिपूर्ति को लेकर झूठ बोला।”
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने अपने वीडियो में शहीद अजय सिंह का जिक्र करते हुए उनके पिता का क्लिप दिखाया, जिसमें वे कह रहे हैं, “राजनाथ सिंह ने बयान दिया कि शहीद के परिवारों को 1 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। हमें न ही कोई पैसा आया न ही इसे लेकर कोई जानकारी मिली है।” सांसद राहुल गांधी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर संसद में झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए मांफी मांगने मांग की।

‘लगभग 1 करोड़ आ गया’, अग्निवीर अजय के पिता

राहुल गांधी ने अग्निवीर अजय सिंह के पिता चरणजीत सिंह का एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि, उन्हें अब तक मुआवजा का पैसा नहीं मिला है। राहुल गांधी के इस आरोप पर भारतीय सेना ने भी जवाब दिया है। अब खुद अग्निवीर अजय सिंह के पिता चरणजीत सिंह ने इंटरव्यू में बताया है कि आखिर उन्हें पैसे मिले या नहीं?
Zee News पर जब पूछा गया कि क्या सहायता राशि सरकार की ओर से मिली? इस सवाल के जवाब में अजय सिंह के पिता चरणजीत सिंह ने कहा, ”अब तक लगभग 1 करोड़ रुपये आ चुके हैं। ये पैसे तीन किस्तों में आया है। ये पैसे अजय सिंह के मां के अकाउंट में आए हैं। पहले स्टेट बैंक में 50 लाख रुपये आए थे। 10 जून को ICICI बैंक में 48 लाख रुपये आए हैं।”

अग्निवीर के परिजनों को दिए 98.39 लाख: आर्मी

इंडियन आर्मी की ओर से एडीजी पीआई ने कहा कि इस बात पर जोर दिया जाता है कि इंडियन आर्मी अग्निवीर अजय कुमार द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है। उन्हें अंतिम विदाई पूरे सैन्य सम्मान के साथ दी गई थी। साथ ही कहा कि अग्निवीर अजय के परिजनों को पहले ही 98.39 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
एडीजी पीआई ने कहा कि अग्निवीर योजना के प्रावधानों के अनुसार लगभग 67 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और अन्य लाभ पुलिस सत्यापन के बाद भुगतान किए जाएंगे। कुल राशि लगभग 1.65 करोड़ रुपये होगी। बयान में इस बात पर जोर दिया गया है कि शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को मिलने वाली आर्थिक सहायता का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए, इसमें अग्निवीर भी शामिल हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article