Syria: 14 साल से गृह युद्ध झेल रहे सीरिया में विद्रोहिया ने कब्जा कर लिया है। राजधानी दमिश्क पर कब्जा करने के बाद राष्ट्रपति बशर अल असद के परिवार का 53 साल पुराना शासन खत्म कर दिया। विद्रोही गुट हयात तहरीर के लड़ाकों के दमिश्क पहुंचने से पहले ही राष्ट्रपति बशर देश छोड़कर भाग गए। वहीं पीएम मोहम्मद गाजी जलाली और सीरियाई सेना ने विद्रोही सेना के सामने सरेंडर कर दिया।
Syria: आक्रामक भीड़ ने राष्ट्रपति भवन में की लूटपाट
बांग्लादेश की तरह यहां भी आक्रामक भीड़ ने राष्ट्रपति भवन में लूटपाट की और बशर की लग्जरी गाड़ियां और कीमती सामान उठा ले गए। दूसरी तरफ सीरिया का साथ देने वाले रूस और ईरान राष्ट्रपति असद से दूरी बना ली है और कहा सीरिया बिना किसी हस्तक्षेप के देश चलाए। हालांकि इससे पहले फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट ने दावा किया था कि दमिश्क से उड़ाने भरने वाला आखिरी विमान कुछ ही देर में राडार से गायब हो गया था। इसमें असद और उनके परिवार के होने की संभावना जतायी जा रही थी।
सीरिया 5वां देश जहां हुआ तख्ता पलट
बांग्लादेशः 5 अगस्त 20241 हिंसा के बाद लोग पीएम हाउस में घुसे। लूटपाट। पीएम शेख हसीना इस्तीफा देकर भागीं। श्रीलंकाः 8 जुलाई 2022। श्रीलंका दिवालिया घोषित। नाराज लोग राष्ट्रपति राजपक्षे के आवास में घुस गए। राष्ट्रपति भागे।
अफगानिस्तानः तालिबान ने 15 अगस्त 2021 को काबुल पर कब्जा। राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भागे।
म्यांमारः 1 फरवरी 2021 को नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के सदस्यों को सेना ने हटा दिया। बता दें कि सीरिया 5वां देश है जहां पर तख्ता पलट हुआ है और तीन देशों में कट्टरपंथियों ने सरकार बनाई है। वहीं सीरिया के राष्ट्रपति ने रूस में ली है।