नहीं रहे धर्मेंद्र: भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र ने सोमवार को दोपहर 1 बजे मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली।
जहाँ एक तरफ उनका परिवार धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन की तैयारी कर रहा था,वहीँ दूसरी तरफ यह दुखद खबर आ गई।
जिसके बाद से हर कोई सदमे में है।
बता दें की कुछ दिन पहले ही धर्मेंद्र को ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज मिला था और उन्हें घर लाया गया था।
मगर घर आने के बाद भी हालत नाजुक थी ।
परिवार ने बताया था कि वह रिकवर कर रहे हैं, लेकिन पिछले दिनों उनके घर के बाहर एंबुलेंस दिखाई देने और ईशा देओल के अचानक पहुंचने से फैंस की चिंता बढ़ गई थी।
सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य को लेकर दुआओं की बाढ़ आ गई थी।
नहीं रहे धर्मेंद्र: घर के बाहर सुरक्षा बढ़ी, फैंस इमोशनल
निधन की खबर फैलते ही धर्मेंद्र के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई।
लगातार वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही थीं। फैंस उनकी झलक पाने और आखिरी अपडेट जानने के लिए बेचैन थे। पहले भी उनकी मौत की अफवाह उड़ चुकी थी, लेकिन इस बार खबर सच थी—ही-मैन हमेशा के लिए खामोश हो चुके थे।
अमिताभ और अभिषेक बच्चन पहुंचे अंतिम संस्कार के लिए
नहीं रहे धर्मेंद्र: धर्मेंद्र के निधन की सूचना के बाद बॉलीवुड के कई सितारे उनके अंतिम दर्शन के लिए वीले पार्ले श्मशान घाट पहुंचे। अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इंडस्ट्री के वरिष्ठ अभिनेताओं, निर्देशकों और उनके परिवारजनों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी। हर चेहरा दुख और अविश्वास से भरा था।
फिल्मफेयर टैलेंट हंट से शुरुआत, ही-मैन तक का सफर
नहीं रहे धर्मेंद्र: धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसराली में हुआ था। 1958 में उन्होंने फिल्मफेयर टैलेंट हंट जीतकर फिल्मों में कदम रखा। 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया।
60–70 के दशक में वह रोमांटिक हीरो भी रहे और एक्शन स्टार भी। यहीं से उन्हें मिला उनका मशहूर टाइटल—ही-मैन ऑफ बॉलीवुड। उनके अंदर की सादगी, गजब की स्क्रीन प्रेज़ेंस और दमदार डायलॉग डिलीवरी ने उन्हें सिनेमा के इतिहास में अमर कर दिया।
नहीं रहे धर्मेंद्र: निधन वाले दिन रिलीज हुआ अंतिम फिल्म का पोस्टर
सबसे भावुक पल तब आया जब धर्मेंद्र के निधन वाले दिन ही उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ का पोस्टर रिलीज हुआ। फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं और इसे 25 दिसंबर को रिलीज किया जाना है। पोस्टर देखकर फैंस की आंखें नम हो गईं—मानो धर्मेंद्र पर्दे से अपना अंतिम सलाम कर रहे हों।
करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए धर्मेंद्र
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, धर्मेंद्र की कुल संपत्ति 335 से 450 करोड़ रुपये के बीच है। एक्टिंग के अलावा उन्होंने कई फिल्में प्रोड्यूस कीं और अच्छी खासी कमाई की। अपने परिवार, फैंस और विशाल फिल्मोग्राफी के रूप में वह एक बड़ी विरासत पीछे छोड़ गए हैं।
करण जौहर ने लिखा भावुक नोट
नहीं रहे धर्मेंद्र: धर्मेंद्र के निधन पर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर दिल छू लेने वाली पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा—
“ये एक युग का अंत है… एक विशाल मेगास्टार… सबसे ज़बरदस्त स्क्रीन प्रेज़ेंस। वह सिर्फ एक लीजेंड नहीं थे, बल्कि सबसे अच्छे इंसान थे। हमारी इंडस्ट्री में हर कोई उन्हें प्यार करता था।”
यह पोस्ट पढ़कर हर कोई इमोशनल हो उठा।
हमेशा याद रहेंगे बॉलीवुड के ही-मैन
65 वर्षों के चमकते करियर में धर्मेंद्र ने शोले, चुपके-चुपके, धरमवीर, सीता-गीता, यमला पगला दीवाना जैसी अनगिनत क्लासिक फिल्में दीं।
नहीं रहे धर्मेंद्र: पंजाब के एक छोटे से गांव से निकलकर देश-दुनिया के दिलों पर राज करने वाले धर्मेंद्र अब भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनका आकर्षण, उनका अंदाज़ और उनका स्टारडम आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा।

