Thursday, November 21, 2024
Home About Us

About Us

रिपोर्ट भारत एक प्रयास है पत्रकारिता को बढ़ावा देने का। ऐसे ग्रेजुएट जिनके अंदर देश और समाज के लिए पत्रकारिता के नए मानक गढ़ने का जज्बा भरा है। उनको अपना सर्वोत्तम देने का प्लेटफार्म है रिपोर्ट भारत। लीक से हट कर सटीक और भरोसेमंद खबरों को आप तक पहुंचाना हमारा प्रथम उद्देश्य है।
सोशल मीडिया पर खबरों की बाढ़ में बेशक खबरें तेजी से आती हैं मगर हर खबर सच हो ये जरूरी नहीं। भ्रामक खबरों के प्रसार का होना और उनका आप तक पहुंचना बहुत आसान हो चुका है। लगातार ऐसी भ्रामक खबरों की वजह से देश और समाज का अत्यधिक नुकसान हुआ है। इसीलिए हमारा सबसे महत्वपूर्ण कर्त्तव्य किसी भी खबर को प्रकाशित करने से पहले उसके हर पहलू की जांच और उसके हर कड़ी की सत्यता की पड़ताल करना होता है। ताकि आप तक सबसे तथ्यात्मक और विश्वशनीय खबर पहुंचे। जिससे आपका भरोसा हमारे खबरों पर यूँ ही बना रहे और फेक खबरों से आप बचे रहें।
देश की अग्रिम मीडिया के बड़े-बड़े संस्थान जहां ऐसी विचारधाराओं में बंट चुके है और ऐसी खबरें बनाते हैं जिनके पीछे किसी न किसी राजनैतिक विचार या दल के लाभ से जुड़ा प्रचार छिपा होता है। ऐसे वक्त में हमारा दायित्व बन जाता है की ऐसी खबरों की सत्यता को खोज कर आपके समक्ष सिर्फ सच्ची खबर प्रस्तुत करें न की खबर के नाम पर पक्षपात प्रचार।
रिपोर्ट भारत के युवा पत्रकार तथ्यों की उचित जानकारी एकत्रित कर के आप तक विश्वसनीय खबरों को पहुंचने के लिए प्रतिबद्धध रहते हैं । हमारा प्रयास आपको भ्रामक खबरों के बारे में सूचित करने का भी रहता है जिसके तहत हम प्रतिदिन ऐसी खबरों के तथ्यों की जांच कर फैक्ट चेक कर आप तक खबर पहुंचते हैं।
हर खबर को सच मान लेना हमारा मकसद नहीं बल्कि हमारा उद्देश्य खबरों कि सत्यता को हर कसौटी पे परखना है। खबर ऐसी हो जिसका सीधा सरोकार देश ,और देश के लोगों से जुड़ा हो। इसलिए हम चुनिंदा खबरे ही चयनित कर के गहन विश्लेषण कि प्रक्रिया के बाद आप तक पहुंचाते हैं। 

हम कैसे काम करते हैं ?
रिपोर्ट भारत का लक्ष्य चुनिंदा और महत्वपूर्ण खबरों पर सबसे बेहतर कवरेज और उसके हर अपडेट को आप तक सही वक्त पर पहुंचना रहता है। जिसके लिए वेब मीडिया के कुशल अनुभवी हमारे सहयोगी मीडिया कास्टिंग और गहन विश्लेषण के साथ खबरों का निर्माण करते है।