Tuesday, October 21, 2025

DELHI ELECTION: आप ने जारी की दूसरी लिस्ट, बीजेपी की भी रणनीति तैयार

आम आदमी पार्टी (आप) ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की है। जिसमे दो बड़े नेताओ के नाम शामिल है जिनकी सीट भी बदल दी गयी है। आइये जानते है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जोर-शोर से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। एक तरफ जहा “आप” ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है वही दूसरी पार्टियां अभी अपने प्रत्याशियों की काट-छांट करने में व्यस्त है। आप की जारी की हुई इस लिस्ट में 20 प्रत्याशियों के नाम है जिसमे 2 बड़े नाम भी शामिल है। पहला है मनीष सीसोदिआ का और दूसरा अवध ओझा का।

बदल दी गयी मनीष सीसोदिआ की सीट

बता दें की मनीष सीसोदिआ जो पहले पटपड़गंज से चुनाव लड़ते थे वो अब जंगीपुरा से मैदान में उतरेंगे। इसके साथ ही विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिडलान की भी सीट मंगोलपुरी से बदलकर मादीपुर कर दी गयी है। वहीँ पटपड़गंज से हालही में आप में शामिल हुए अवध ओझा चुनावी मैदान में होंगे।

जताया नए चेहरों पर भरोसा

आम आदमी पार्टी ने नए सदस्यों पर भरोसा जताते हुए 14 सीटों पर नए चेहरे उतारे हैं। यानि आप तक आम आदमी पार्टी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 31 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

मादीपुर और जनकपुरी के विधायकों का टिकट कटा 

इसके अलावा AAP ने जनकपुरी सीट पर वर्तमान विधायक राजेश ऋषि का टिकट काटकर प्रवीण कुमार को दिया है। वहीँ मुंडका सीट पर धर्मपाल लाखरा का टिकट काटकर जसबीर कारला को दिया है और मादीपुर सीट से विधायक गिरीश सोनी का टिकट काट कर राखी बिडलान को मैदान में उतरा है।

बीजेपी ने तैयार की रणनीति

अब अगर बात करे BJP की तो पार्टी ने भी चुनाव के लिए कमर कस ली है। और वो आप के खिलाफ माहौल तैयार करने के लिए अपनी पारंपरिक महिला केंद्रित पॉलिसी को जमीन पर उतारेगी। वहीँ सूत्रों की माने तो पार्टी मीनाक्षी लेखी, परवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी जैसे दिग्गज नेताओ को आप के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारेगी।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article