Ramlala: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरे होने जा रहे है। जिसको लेकर तीन दिवसीय आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी। उन्होंने कहा कि तिथि के अनुसार पौष शुक्ल द्वादशी 11 जनवरी को एक साल पूरा हो रहा है। इसके उपलक्ष्य में यज्ञ मंडप, राम जन्मभूमि मंदिर, यात्री सुविधा केंद्र और अंगद टीले के प्रांगण में 11 से 13 जनवरी तक भव्य आयोजन किया जाएगा।
Ramlala: बड़े संत और हस्तिया होंगी शामिल
चंपत राय का कहना हैं कि प्राण प्रतिष्णा के मौके पर जो संत औऱ महंत नहीं आ सकें या किसी वजह से आंमत्रित नहीं किया जा सका, उन्हें बुलाने के लिए लिस्ट बनाई जा रही है। उनको राम मंदिर के निर्माण कार्य को दिखाया जाएगा। इसमें खास अतिथियों के साथ ही देशभर के बड़े संत और हस्तियों के साथ ही खास लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। वहीं अनुष्ठान और वेद पाठकों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
इनको मिलेगा प्रवेश
बता दें जनवरी 2024 में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ था। एक वर्ष पूरा होने पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 11 जनवरी से शुरू होकर 13 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान श्री राम जन्मभूमि मंदिर समेत 4 से 5 स्थान पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसमें यज्ञशाला और श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में वहीं लोग शामिल हो सकेंगे, जिनके पास आमंत्रण पत्र होगा।