Thursday, January 9, 2025

Rajasthan: राजस्थान में बुलडोजर एक्शन पर बोले मंत्री- “सिर्फ अवैध निर्माणों पर हुई है कार्रवाई”

Bulldozer Action in Rajasthan: बुलडोजर एक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के सवालों के बाद राजस्थान के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने इस मामले में टिप्पणी की। मंत्री ने मंगलवार को कहा कि ‘राजस्थान में कहीं भी गलत तरीके से बुलडोजर कार्रवाई नहीं की गई है। जिस भी बिल्डिंग को ध्वस्त कराया गया है, वो सभी अवैध रूप से बनाई गई थीं। राजस्थान में रोजाना कई जगह ऐसी कार्रवाई होती हैं। जो लोग सरकारी जमीन या दूसरे की जमीन पर कब्जा करके रह रहे हैं, उन्हीं पर यह कार्रवाई हो रही है। मगर, जब खबरों में किसी समाज विशेष का नाम आता है तो इस कानूनी कार्रवाई को कुछ और नाम दे दिया जाता है। राजस्थान या यूपी में जिनती भी कार्रवाई हुई है, वो सभी अवैध निर्माण पर हुई है।’

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उदयपुर में हुए एक्शन पर सुनवाई

राजस्थान के उदयपुर जिले में चाकूबाजी करने वाले छात्र के घर पर भजनलाल सरकार ने 17 अगस्त को बुलडोजर चलवा दिया था। इस कार्रवाई के विरोध में आरोपी छात्र के पिता 60 वर्षीय ऑटो-रिक्शा चालक राशिद खान ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और न्याय की मांग की।

सॉलिसिटर जनरल ने दिया जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इस मामले की सुनवाई की और अपराधों के आरोपी व्यक्तियों के घरों या संपत्तियों को ध्वस्त करने की बढ़ती प्रवृत्ति की आलोचना करते हुए इसे ‘बुलडोजर न्याय’ का मामला बताया। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, ‘किसी भी अचल संपत्ति को सिर्फ इसलिए ध्वस्त नहीं किया जा सकता क्योंकि आरोपी किसी अपराध में शामिल है और ऐसा विध्वंस केवल तभी हो सकता है जब ढांचा अवैध हो।.’

बुलडोजर एक्शन के लिए बनेगी SOP

जस्टिस बीआर गवई और केवी विश्वनाथन की पीठ ने कहा कि इस तरह के विध्वंस की अनुमति केवल इसलिए नहीं दी जा सकती क्योंकि कोई व्यक्ति किसी अपराध का आरोपी है। कोर्ट ने आगे पूछा सिर्फ इसलिए कि (एक व्यक्ति) आरोपी है, तोड़फोड़ कैसे की जा सकती है? कोर्ट ने यह भी कहा कि हम उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा उठाए गए रुख की सराहना करते हैं। इसको लेकर सभी पक्षों के वकील सुझाव दे सकते हैं, ताकि अदालत इसको लेकर एक दिशा-निर्देश तैयार कर सके जो भारत में हर जगह लागू हो पाए।

 

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article