Cheap Gas Cylinders to the poor in Rajasthan: राजस्थान में गरीबों को सस्ते घरेलू गैस सिलेंडर की सौगात आज रविवार (1 सितंबर, 2024) से मिलने जा रही है। अब 1 सितंबर से गरीब परिवारों को 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा।
फिलहाल NFSA की सूची में एक करोड़ 7 लाख 35 हजार से ज्यादा परिवार शामिल हैं। NFSA परिवारों में से करीब 37 लाख परिवार ऐसे हैं जो BPL या उज्जवला कनेक्शन धारियों की सूची में भी शामिल हैं। बाकी करीब 68 लाख परिवार जो केवल NFSA की ही सूची में उनको भी अब सस्ता सिलेंडर मिल पाएगा।
68 लाख और परिवारों को मिलेगा फायदा
सरकार ने बजट में बीपीएल और उज्जवल कनेक्शनधारियों के साथ NFSA परिवारों को भी 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। सरकार के इस निर्णय से अब करीब 68 लाख परिवारों को और फायदा होगा। इससे सरकार के वित्तीय कोष पर करीब 200 करोड़ रुपये का भार आएगा।
जनवरी 2024 से शुरू हुई योजना की शुरुआत
राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने गरीब परिवार को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में लोगों को केंद्र सरकार की तरफ से 600 रुपये में गैस सिलेंडर मिलता था। जिस पर राजस्थान सरकार ने अलग से 150 रुपये की सब्सिडी देकर 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की शुरुआत की थी। इसके बाद राज्य में बीजेपी की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री भजनलाल ने 1 जनवरी, 2024 से 450 रुपये में सिलेंडर देने का ऐलान भी कर दिया।