Friday, November 22, 2024

Train Accident: कानपूर में ट्रेन हादसा, 22 डब्बे पटरी से उतरे

Train Accident: यूपी के कानपूर में आज सुबह एक रेल हादसा होने की खबर सामने आयी है। जिसमे ट्रेन के 22 डब्बे पटरी से उतर गए। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आज सुबह 2:35 बजे कानपुर में ट्रैन का इंजन ट्रेन पर रखी किसी किसी से टकरा गया। जिसके बाद ट्रेन पटरी से उतर गयी और यह हादसा हो गया। उन्होंने आगे बताया कि शुरुवाती जाँच के अनुसार पता चला है कि रेलवे ट्रैक में कोई फ्रैक्चर नहीं था।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

रेल मंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि इस हादसे में किसी भी यात्रिओ या करमवहारी को चोट नहीं लगी है और पास्सेनेर्स के लिए अहमदाबाद जाने की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा हादसे के एविडेंस सुरक्षित कर लिए गए हैं। आईबी और यूपी पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है।

वहीं कानपुर एडीएम सिटी राकेश वर्मा ने कहा कि 22 बोगियां पटरी से उतरी हैं,मगर शुक्र है कि कोई भी घायल नहीं हुआ है,सभी सुरक्षित है । हादसे के बाद सभी यात्रियों को बस से वापस स्टेशन भेजा जा रहा है और एक मेमो ट्रेन भी यहां आ रही है।

ट्रेन के ड्राइवर ने बताया कि हादसा प्रथम दृष्टया बोल्डर के इंजन से टकराने की वजह से हुआ है, क्योंकि जैसे ही बोल्डर इंजन से टकराया, वैसे ही इंजन का कैटल गार्ड मुड़ गया।

सिलीगुड़ी के रंगा पानी में भी हुआ हादसा

दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी-रंगा पानी में भी एक हादसा हुआ है। जहां ईंधन ले जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई। रेलवे ने कहा कि ये हादसा एक प्राइवेट यार्ड में हुआ। बता दें कि कुछ दिन पहले भी यहाँ ऐसा ही हादसा हुआ था जहा एक मालगाड़ी पटरी से उतर गयी।

हेल्पलाइन नंबर हुए जारी, ट्रेन हुई रद्द

साबरमती एक्सप्रेस की 22 बोगियां कानपुर में पटरी से उतर गईं। जिसके बाद रेलवे ने कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये। इसके साथ ही इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है > वहीं कई ट्रेनों का रूट डायवर्सन कर दिया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

गाड़ी संख्या 01823/01824 (वी झाँसी-लखनऊ) JCO 17.08.2024
गाड़ी नंबर 11109 (वी झाँसी-लखनऊ जंक्शन) JCO 17.08.2024
गाड़ी संख्या 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO 17.08.2024
गाड़ी संख्या 01814/01813 (कानपुर-वी झाँसी) JCO 17.08.2024
गाड़ी संख्या 01887/01888 ((ग्वालियर-इटावा) JCO 17.08.2024
गाड़ी संख्या 01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड) JCO 17.08.2024

यह भी पढ़े : वैष्णो देवी मार्ग पर हुआ भूस्खलन, 24 घंटे पहले जारी हुआ था अलर्ट

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article