जापान में सिंगापुर एयरलाइंस के विमान में लैंडिंग करते वक़्त अचानक धुआँ उठने लगा जिससे हड़कंप मच गया। यह घटना जापान के नारिता एयरपोर्ट की है जब वह सोमवार को सिंगापुर एयरलाइंस का एक विमान अपनी लैंडिंग कर रहा था। विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 276 यात्री सवार थे। इस घटना के बाद फ़िलहाल के लिए नारिता एयरपोर्ट के रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। हालाँकि इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई क्षति नहीं पहुंची है। न्यूज एजेंसी एएफपी ने बताया की अधिकारियों को सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट के बाएं इंजन में धुआं उठने की सूचना मिली थी। जिसके बाद 6 दमकल की गाड़ियां और 2 एम्बुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। इस घटना के बाद से ही एयरपोर्ट के रनवे को बंद कर दिया गया है ।
रनवे पर मिले टायर के टुकड़े
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है, चालक दाल के साथ सभी यात्री एक डैम सुरक्षित है। एएफपी के अनुसार धुएं की सूचना दी विमान के हवाईअड्डे पर उतरने के बाद दी गयी । नारिता अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि विमान ने सूचित किया था कि उतरते समय कोई समस्या आ सकती है। उन्होंने आगे कहा कि रनवे पर टायर के टुकड़े पाए गए है और अभी जांच की जा रही है।
नेपाल में भी हुआ था विमान हादसा
कुछ दिन पहले नेपाल से भी ऐसे ही एक हादसे कि खबर आयी थी जहां प्लेन क्रैश में 18 की मौत हो गई थी और सिर्फ विमान के कैप्टन एम. शाक्य ही बच पाए थे, हालाँकि उन्हें भी बहुत चोटे आयी थी। आपको बता दे कि प्लेन 21 साल पुराना था और इसे काठमांडू से पोखरा इसकी टेस्टिंग के लिए ले जाया जा रहा था, मगर टेक ऑफ के वक्त ही उसमें आग लग गई।
यह भी पढ़े :अब हिंडनबर्ग की रिपोर्ट किसको बनाएगी अपना नया शिकार, अडानी के बाद अब भारत में आया किसका नंबर