RCA Adhoc Committee Report: पूर्व मुख्यंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर संकट के बादल छा गए हैं। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के पिछले अध्यक्ष वैभव गहलोत के कार्यकाल में हुए कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार होने का मामला उजागर हुआ है। इसको लेकर आरसीए एडहॉक कमेटी ने वैभव गहलोत की अध्यक्षता वाली पूर्व कार्यकारिणी के 3 सदस्यों के खिलाफ ज्योति नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई।
एडहॉक कमेटी की रिपोर्ट में इंडियन प्रीमियर लीग और राजस्थान प्रीमियर लीग के टेंडर से लेकर चौप स्टेडियम के निर्माण कार्यों में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार होने की पुष्टि हुई है। बीजेपी सरकार ने एडहॉक केमटी से वैभव गहलोत के कार्यकाल में हुए कामकाजों की जांच करवाई थी।
तीन पदाधिकारियों के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत
आरसीए एडहॉक कमेटी ने वैभव गहलोत की अध्यक्षता वाली पूर्व कार्यकारिणी के 3 सदस्यों के खिलाफ ज्योति नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई। इनमें पूर्व सचिव भवानी सामोता, कोषाध्यक्ष रामपाल शर्मा और संयुक्त सचिव राजेश भड़ाना के नाम शामिल हैं। साथ ही 363 पेज की जांच रिपोर्ट पुलिस को सौंपी। इनमें स्टेडियम के निर्माण से लेकर आईपीएल मैच के दौरान घोटाले भी शामिल हैं। भाजपा विधायक और एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहाणी ने बताया कि पूर्व सचिव सामोता, कोषाध्यक्ष शर्मा और संयुक्त सचिव भड़ाना ने सभी डॉक्युमेंट पर साइन किए थे। हमारी जांच में इन्हीं 3 लोगों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं।
सड़क बनाने वाली कंपनी को दिया स्टेडियम बनाने का टेंडर
एडहॉक कमेटी के संयोजक भाजपा विधायक जयदीप बिहानी ने बताया कि कमेटी ने इस मामले की 100 दिनों तक जांच की। इसमें सामने आया कि चैप में बनाए जाने वाले स्टेडियम में टेंडर जिस कंपनी को दिया गया है, वह कंपनी सड़क बनाने का काम करती थी, जिसे बिल्डिंग बनाने का कोई अनुभव नहीं था। इसके बावजूद पिछली सरकार में छत्तीसगढ़ की इस कंपनी को स्टेडियम बनाने का काम दे दिया गया। इस दौरान जांच में यह भी सामने आया कि स्टेडियम बनाने की लागत 300 करोड रुपए अनुमानित थी, लेकिन कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए इसकी लागत को 300 करोड़ रुपए से बढ़कर 500 करोड रुपए कर दी गई।
वनडे, आईपीएल के टेंडर में भी हुआ करोड़ों का भ्रष्टाचार
वैभव गहलोत के कार्यकाल की जांच के दौरान एक और बड़ा खुलासा हुआ। इसमें एडहाॅक कमेटी ने जो रिपोर्ट दी है, इसमें बताया कि राजस्थान में आयोजित होने वाले वनडे इंटरनेशनल मैच, आईपीएल और आईपीएल के टेंडर में भी करोड़ों रुपए का भारी भ्रष्टाचार हुआ है। इन मैचों के आयोजन के लिए गलत तरीके से टेंडर दिए गए। रिपोर्ट में आरसीए के पदाधिकारी ने अपनी चेहती फर्मों को गलत तरीके से ठेके दे दिए। इनमें स्टेडियम की सुरक्षा, सजावट, रखरखाव, हाउसकीपिंग के साथ चीयर्स लीडर्स तक के ठेके शामिल है। कमेटी के अनुसार राजस्थान में वैभव गहलोत के कार्यकाल के दौरान एक 20-20 मैच, आईपीएल के पांच और आईपीएल के 10 से अधिक मैच हुए थे।
अंपायर, स्टाफ और खिलाड़ियों को नहीं दिया समय पर पैसा
एडहॉक कमेटी की रिपोर्ट में तीसरी बड़ी अनियमितता यह पाई गई कि वैभव गहलोत के कार्यकाल में जो मैच हुए, उस समय स्टाफ, अंपायर और खिलाड़ियों को सही समय पर पैसा नहीं दिया जा रहा था, जबकि उस समय की कार्यकारिणी ने अपने चेहते वकीलों को करोड़ों रुपए का भुगतान किया। कमेटी के संयोजक जयदीप बिहानी ने बताया कि पिछली कार्यकारिणी के दौरान आरसीए के पैसे का जमकर दुरूपयोग हुआ है। उन्होंने इस पूरे मामले की रिपोर्ट मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को सौंपने के बाद मुकदमा दर्ज करवाने की तैयारी में है।