Saturday, November 23, 2024

Fastag: अब 3 साल पुराने फास्‍टैग की केवाईसी जरूरी, 5 साल वाले को बदलना जरूरी

KYC of 3 year old Fastag is necessary: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने इस महीने से यानी एक अगस्त से फास्‍टैग के नियमों में बदलाव कर दिए हैं। अब 3 साल पुराने फास्‍टैग की केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही 5 साल पुराने फास्‍टैग को अब बदलना होगा। यह दोनों ही काम इसी साल 31 अक्टूबर तक करने होंगे। इसे बाद जिस फास्‍टैग की केवाईसी नहीं होगी और जो 5 साल पुराना होगा, वो ब्‍लैकलिस्‍ट हो जाएगा।
वाहन मालिक ऑनलाइन फास्‍टैग की केवाईसी अपडेट कर सकते हैं। टोल गेट पर पेमेंट को और सुविधाजनक बनाने के लिए और टोल प्लाजा पर मौजूदा अव्यवस्थाओं के हालातों को दूर करने के लिए इन नियमों को लागू किया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोनों काम के लिए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर

वाहन मालिकों को अब अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन और चेसिस नंबर के साथ फास्‍टैग को लिंक करना होगा। नया वाहन खरीदे के 90 दिनों के अंदर रजिस्ट्रेशन अपडेट करना होगा। फास्‍टैग आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर से जुड़ा होना भी चाहिए। ये सभी जरूरी चीजें 31 अक्टूबर 2024 तक अपडेट करानी होगी।

ऐसे ऑनलाइन केवाईसी करें अपडेट

आप ऑनलाइन अपनी फास्‍टैग केवाईसी अपडेट कर सकते हैं। केवाईसी के लिए आपको गाड़ी की आरसी, आईडी प्रूफ के लिए वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्‍यकता होगी।

निकल गई डेडलाइन तो अब क्‍या है विकल्‍प

  • फास्टैग केवाईसी अपडेट करने के लिए IHMCL की वेबसाइट fastag.ihmcl.com पर जाएं।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए वेबसाइट पर लॉगिन करें।
  • आगे अपना ओटीपी और कैप्चा दर्ज करें।
  • एक नया विंडो ओपन होगा, जिसमें My Profile पर क्लिक करें।
  • आगे अपना फास्टैग केवाईसी स्टेटस देख सकते हैं।
  • इसके बाद केवाईसी सेक्शन पर जाकर Customer Type पर क्लिक करें।
  • आगे मांग सभी डिटेल्स डॉक्यूमेंट्स के साथ दर्ज करें।
  • इसके बाद आपके फास्टैग का केवाईसी अपडेट हो जाएगा।
  • आप जिस बैंक में बैलेंस है उस बैंक में भी जाकर फास्टैग का केवाईसी अपडेट कर सकते हैं।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article