Saturday, November 23, 2024

LOKSABHA: अनुराग ठाकुर और अखिलेश यादव में हुई जबरदस्त बहस, राहुल बोले “मुझे माफ़ी नहीं चाहिए”

LOKSABHA:यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर एक बार फिर से निशाना साधा है। वो कहते है की जिस तरह से अखिलेश, राहुल गाँधी की जाती पूछने पर उखड़े हैं, उससे वह नेता कम और गांधी परिवार के दरबारी ज्यादा लग रहे। सोशल मीडिया पर अनुराग ठाकुर, राहुल गाँधी और अखिलेश यादव के बिच हुई बहस का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद सभी नेता एक दूसरे पर तंज कस्ते दिख रहे है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्या था मामला

दरअसल, मंगलवार 30 जुलाई को संसद में बजट पर चर्चा चल रही थी। जहा कांग्रेस सांसद और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर एक-दूसरे से जातीय जनगणना के मुद्दे पर भिड़ गए। अनुराग ठाकुर ने कहा की जिन्हे खुद की जाती नहीं पता वो जाती की बात करते है। इस बात पर राहुल गाँधी और पूरी कांग्रेस पार्टी ने संसद में हंगामा कर दिया। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी राहुल गाँधी का समर्थन करते हुए नज़र आये।

राहुल गांधी ने लगाया ये आरोप

राहुल गाँधी ने अनुराग ठाकुर पर आरोप लगते हुए कहा की ‘अनुराग ठाकुर’ ने मुझे गाली दी और मेरी बेज़्ज़ती की है। मगर इसके लिए वो कोई माफ़ी नहीं चाहते है। राहुल ने आगे कहा कि जो भी दलितों के फायदे की बात करता है उसे गाली खानी ही पड़ती है, मैं ये सब गालियां खुशी से खाऊंगा। उन्होंने महाभारत के अर्जुन का उदहारण देते हुए कहा जैसे उन्हें सिर्फ मछली कि आंख दिख रही थी वैसे मुझे भी सिर्फ जाती जनगर्ण ही दिख रहा है।

मेने किसी का नाम नहीं लिया – अनुराग ठाकुर

राहुल गांधी के इस जवाबी हमले के बाद अखिलेश यादव भी अपनी सीट से उठ खड़े हुए और उन्होंने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए केंद्र व सत्ता पक्ष पर हमला बोला। उन्होंने पूछा कि ‘सदन में किसी की जाति कैसे पूछी जा सकती है? इस बात पर अनुराग ठाकुर ने राहुल गाँधी को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि “मैंने किसी का नाम नहीं लिया था लेकिन जवाब देने कौन खड़े हो गए।

संबित पात्रा आये अनुराग ठाकुर के समर्थन में

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा भी अनुराग ठाकुर के समर्थन में आये। उन्होंने कहा पहली बात तो अनुराग ने किसी क नाम नहीं लिया था, फिर भी राहुल गाँधी ने इसबात को अपने ऊपर लेते हुए इतना हंगामा कर दिया। संबित आगे कहते है कि जो पार्टी जाती जनगर्णा चाहती है वो खुद से जाती पूछे जाने पर इतना आग बबूला क्यों। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहला राहुल ने एक पत्र्रकार से भरी सभा में उसकी जाती पूछी थी। राहुल गाँधी ने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि जाती पर भी गलत टिप्पनी करी थी। मगर उनसे कोई उनकी जाती नहीं पूछ सकता। यह सिर्फ अहंकार है।

यह भी पढ़े : मनु भाकर ने रचा ओलंपिक में इतिहास

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article