Sunday, November 10, 2024

CET: राजस्थान में अब 40 प्रतिशत अंक वालों को मिलेगी पात्रता, सीएम भजनलाल का ऐलान

CET in Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर से विधानसभा में घोषणाओं का पिटारा खोला। सीएम शर्मा ने सोमवार को राजस्थान विनियोग एवं वित्त विधेयक पर चर्चा के प्रत्युत्तर के दौरान दौरान भर्तियों को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है। अब राजस्थान में सीईटी क्वालीफिकेशन हेतु सभी श्रेणियों के लिए न्यूनतम अंकों का प्रावधान किया है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में इस बात की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सीईटी के प्रावधानों में बदलाव करते हुए क्वालीफिकेशन हेतु सभी श्रेणियों के लिए न्यूनतम अंक 40 प्रतिशत एवं एससी-एसटी के लिए 35 प्रतिशत अंक किए जाने की घोषणा की।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ढाई लाख से अधिक युवा होंगे लाभांवित

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में कहा कि युवाओं की स्किलिंग एवं अप्रेंटिसशिप के लिए पीएम पेकेज के अंतर्गत प्रदेश के ढाई लाख से अधिक युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा।

नवीन महाविद्यालयों को लेकर भी किया ऐलान

मुख्यमंत्री ने कालवाड़, बनीपार्क (जयपुर) सहित 6 नवीन महाविद्यालयों, 3 नवीन कन्या महाविद्यालयों, बालाहेड़ा (महवा-दौसा) में कृषि महाविद्यालय, 2 पॉलिटेक्निक एवं एक महिला पॉलिटेक्निक सहित शिक्षा के विस्तार की दृष्टि से कई महत्वूपर्ण घोषणाएं भी की।

दस्तावेज सत्यापन अब विभागीय स्तर पर भी

सीएम ने भर्तियों में लगने वाले समय को कम करने के उद्देश्य से दस्तावेज सत्यापन विभागीय स्तर पर कराए जाने एवं विज्ञप्ति उपरांत रिक्तियों की संख्या में 50 प्रतिशत वृद्धि के प्रावधान को बढ़ाकर 100 प्रतिशत किए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि चतुर्थ श्रेणी की भर्ती के नियमों में परिवर्तन किया जाकर इन पदों पर भर्ती की जाएगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article