Friday, November 22, 2024

Train Accident: हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल

Train Accident: झारखंड से बड़ा रेल हादसा सामने आ रहा है। टाटानगर के पोटोबेड़ा के सरायखेला में ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए है। ट्रेन हावड़ा से मुंबई जा रही थी। अब तक इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए और 2 लोगों की मौत हो गई है। यात्रियों को ले जाने के लिए रेलवे ने स्पेशल कोचिंग रेक और बसों की व्यवस्था की है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Train Accident: 20 घायल दो की मौत

हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12810 चक्रधरपुर डिवीजन के पास राजखरसवां वेस्ट आउटर के बीच पटरी से उतर गई। घटना की सूचना मिलते ही स्टाफ व रेल अधिकारी पहुंच गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Train Accident होने के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार ये घटना मंगलवार तड़के 3 बजकर 45 मिनट पर हुई। इस घटना पर राजनीति होना भी शुरू हो गई है। मुक्ति मोर्चा ने तंज कसते हुए कहा है कि इसमें हेमंत सोरेन या INDIA का कोई हाथ नहीं हैं। इसकी पूरी जिम्मेदारी रेल मंत्री और केंद्र सरकार की है।

कई ट्रेन हुई कैंसिल

बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस 18114
एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस 18190
हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस 18011

वहीं साउथ रेलवे के ट्रेन प्रबंधक, मोहम्मद रेहान ने बताया कि रात को ट्रेन 3.39 मिनट पर डीरेल हो गई थी। इस हादसे में कई लोग घायल हुए है। यह घटना उस समय हुई है जब डाउन लाइन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। उस दौरान हावड़ा -सीएसएमटी एक्सप्रेस 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article