Himachal Cloud Burst: बारिश ने कहर मचा रखा है। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई है। इसकी वजह से आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। तेज बारिश की वजह से भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही है। देर रात मनाली-लेह नेशनल हाईवे 003 के नजदीक पलचान बादल फटने से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गया है। इसकी वजह से सड़कों पर बड़े-बड़े पत्थर आ गए है।
Himachal Cloud Burst से आवाजाही बंद
हिमाचल प्रदेश पुलिस की तरफ से यह जारी किया गया है कि धुंधी से पहलचान तक सभी गाड़ियों की आवाजाही बंद रहेगी। इसकी वजह से सभी गाड़ियों को अटल टनल से रोहतांग की तरफ रवाना किया जा रहा है। प्रशासन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वो आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें। बता दें कि पिछले साल भी हिमाचल प्रदेश में बारिश ने काफी तबाही मचाई थी। इसकी वजह से मंडी, कुल्लू, शिमला और मनाली में भारी तबाही हुई थी।
बादल फटने से तबाही
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के वक्त मूसलाधार बारिश हुई थी। बारिश की वजह से Himachal Cloud Burst जैसे हालात आ बने। इसकी वजह से बड़े-बड़े पत्थर सड़कों पर आ गिरे। रात के वक्त अंधेरे में कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। सिर्फ पत्थर गिरने की आवाजें सुनाई दे रही थी। सड़क पूरी तरह से टूट गई है। नदियों ने भी अपना रास्ता बदल लिया है।
पुलिस ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर
अगर आप मनाली रोड पर जा रहें है तो सावधानी से गाड़ी चलाएं और रास्ते में खतरों से अवगत रहें। पुलिस ने कहा कि बेहद जरूरी हो तो ही यात्रा करें। ट्रैफिक अपडेट के लिए हमारे संपर्क में रहें। वहीं अधिक जानकारी के लिए जिला आपदा की तरफ से नंबर जारी किया गया है। जिसमें नियंत्रण कक्ष- 9459461355, कंट्रोल रूम- 8988092298 का नंबर है।